Haldwani viral video- हल्द्वानी में समोसे का आलू को पैरों से धोने का वीडियो हुआ वायरल हुई कार्रवाई

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: MB इंटर कॉलेज के पास प्रसिद्ध समोसे की दुकान में आलू को पैर से धोने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग में दुकान में सोमवार को दुकान का निरीक्षण कर कार्यवाही की है.खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि समोसे की दुकान का वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद उनके द्वारा दुकान का निरीक्षण किया गया है और वीडियो सत्य पाई गई है वीडियो में देखा गया है कि दुकान का कर्मचारी पैर से आलू धो रहा था उससे भी पूछताछ की गई है.

यह भी पढ़ें -  यहां सैक्स रैकेट का भंडाफोड़, तीन युवतियां और तीन युवक गिरफ्तार

फिलहाल दुकान का खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा दिया गया लाइसेंस सस्पेंड किया जा रहा है.इसके अलावा ADM कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया जाएगा. साथी दुकान में तैयार खाद्य पदार्थ के नमूने भी लिए गए हैं इसके अलावा अग्रिम आदेश तक दुकान को सील किया गया हैं वहीं दुकान मालकिन ने बताया कि उनके कर्मचारियों द्वारा यह गलती हुई है. जिसको वह सुधारने का प्रयास करेंगे वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि समोसे की दुकान मशहूर दुकान है डिग्री कॉलेज के पास होने के चलते अधिकतर छात्र-छात्रा है यहां से समोसा लेकर खाते हैं. पर से आलू को धोकर लोगों को समोसा खिलाना कहीं ना कहीं लोगों के भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से दुकान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999