हलद्वानी- 6 अगस्त को SSC परीक्षा में नक़ल कराने का था प्लान, पुलिस ने दबोचा, किए चौंकाने वाले खुलासे

Ad
खबर शेयर करें -

6 अगस्त को SSC परीक्षा में नक़ल कराने का था प्लान

हल्द्वानी में परीक्षा तंत्र को चुनौती देने वाले एक बड़े नकल गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। नैनीताल एसएसपी प्रहलाद मीणा के नेतृत्व में पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में इस गिरोह के 9 सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं।

6 अगस्त को SSC परीक्षा में नक़ल कराने की थी योजना

जांच में पता चला है कि ये गिरोह आगामी 6 अगस्त को होने वाली एसएससी परीक्षा में बड़े पैमाने पर नकल करवाने की योजना बना रहा था। पकड़े गए सभी आरोपी उत्तर प्रदेश और हरियाणा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। एसएसपी प्रहलाद मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह गिरोह अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर परीक्षा में नकल कराने की साजिश रच रहा था।

यह भी पढ़ें -  केंद्र सरकार अब ब्लॉक स्तर पर ऐसे करेगी स्कूल विकसित
6 अगस्त को SSC परीक्षा में नक़ल कराने का था प्लान, पुलिस ने दबोचा, किए चौंकाने वाले खुलासे
गिरोह के 9 सदस्य गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपियों को दबोचा

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो लैपटॉप, कई मोबाइल फोन, नगदी, चेक और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं। इसके अलावा कई बच्चों के आईडी कार्ड, व्हाट्सएप चैट और फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन भी मिले हैं, जिनकी गहनता से जांच जारी है।

नकल कराने के लिए डिजिटल माध्यमों का सहारा लेने का था प्लान

एसएसपी ने बताया कि इस गिरोह का नेटवर्क काफी व्यापक था और वह परीक्षा केंद्रों में नकल कराने के लिए डिजिटल माध्यमों का सहारा लेने वाला था। गिरोह के सदस्य न केवल परीक्षा केंद्रों के अंदर बल्कि बाहर भी परीक्षा की जानकारी शेयर कर रहे थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999