हल्द्वानी-इस वजह से बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित, जारी हुआ शेड्यूल

Ad
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी – धौलाखेड़ा विद्युत उपकेंद्र से जुड़े कई क्षेत्रों में आगामी कुछ दिनों तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कटौती पेड़ों की लॉपिंग (शाखा छंटाई) कार्य के चलते की जा रही है। विद्युत उपखंड अधिकारी संजय प्रसाद ने इस संबंध में विस्तृत कार्यक्रम जारी किया है, जिसके अनुसार 20 जुलाई से 24 जुलाई तक अलग-अलग क्षेत्रों में तय समय पर विद्युत आपूर्ति रोकी जाएगी।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने फॉरेस्ट ट्रेनिंग अकादमी में वन, पेयजल और विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए

कटौती का विस्तृत कार्यक्रम इस प्रकार है –

शनिवार, 20 जुलाई

सुबह 10:00 बजे से डूंगरपुर फीडर

दोपहर 2:00 से 5:00 बजे तक हाथीखाल क्षेत्र

रविवार, 21 जुलाई

सुबह 10:00 से दोपहर 1:00 बजे तक हल्द्वानी क्षेत्र

दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे तक सोयाबीन फैक्ट्री क्षेत्र

सोमवार, 22 जुलाई

सुबह 10:00 से दोपहर 1:00 बजे तक वर्ल्ड बैंक क्षेत्र

यह भी पढ़ें -  सिलेंडर से घर में धधकी आग! 3 बच्चों सहित एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जले, इलाके में पसरा मातम

दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे तक इंडस्ट्रियल क्षेत्र

मंगलवार, 23 जुलाई

सुबह हल्दूचौड़ क्षेत्र

दोपहर बाद फिर से हाथीखाल क्षेत्र

बुधवार, 24 जुलाई

सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक व्यापक कटौती — वर्ल्ड बैंक, हल्द्वानी, सोयाबीन फैक्ट्री, इंडस्ट्रियल, हल्दूचौड़, हाथीखाल और डूंगरपुर क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

अधिकारियों ने लोगों से की अपील –
बिजली विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे निर्धारित कटौती समय के अनुसार आवश्यक कार्य पहले से निपटा लें और असुविधा से बचने के लिए सहयोग करें।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999