हल्द्वानीः मुक्त विश्वविद्यालय में तैनात असिस्टेंट प्रोफेसर की डेंगू से मौत…

खबर शेयर करें -

डेंगू से मौतों का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में डेंगू से अभी तक कई युवाओं की मौत हो चुकी है। अब हल्द्वानी में डेंगू से एक असिस्टेंट प्रोफेसर की मौत हो गई। प्रोफेसर की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। आगे पढ़िए…


जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के जज फार्म निवासी डॉ. पुष्पेश जोशी उम्र 39 वर्ष उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में वनस्पति विभाग में संविदा पर असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि शुक्रवार स्वास्थ्य खराब होने पर उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन यहां हालत खराब होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां दिल्ली के एक निजी अस्पताल में उनकी मौत हो गई। घर पर मां, पत्नी, भाई और डेढ़ साल का बेटा है। परिजनों ने बताया कि छह दिन से पुष्पेश की तबीयत खराब थी। पुष्पेश की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  यहां दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या , जांच में जुटी पुलिस

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999