आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी शोरुम में करी लूट

Ad
खबर शेयर करें -

हरिद्वार : एक बाऱ फिर इस वक्त की बड़ी खबर तीर्थनगरी हरिद्वार से है जहां करीबन आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी शोरुम में लूट को अंजाम दिया और फरार हो गए। इससे साफ पता चलता है कि बदमाशों में वर्दी का जरा भी खौफ नहीं है। जानकारी मिली है कि बदमाशों ने शोरुम में बैठे ग्रहकों को डरा धमकाया और चुप रहने को कहा और शोरुम से लाखों के गहने और नगदी लूट कर फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शोरुम संचालक औऱ वहां काम करने वाले स्टाफ समेत गार्ड से पूछताछ शुरु कर दी है। पुलिस को जानकारी मिली है कि करीब 6 बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है।

यह भी पढ़ें -  वारंटी को पकड़ने गये सिपाही के हाथ में दांत काट कर आरोपी को छुड़ाया

जानकारी मिली है कि धर्मनगरी हरिद्वार के शंकर आश्रम के समीप मोरातारा ज्वेलर्स में बदमाशों ने लूट को दिनदहाड़े अंजाम दिया है। बंदूक की नोक पर दिन दहाड़े ज्वेलर्स की दुकान में की गई लूट से तीर्थनगरी में हड़कंप मच गया है और पुलिस महकमे के कान खड़े हो गए हैं। मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी शोरुम और उसके आस पासलगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रहे हैं ताकि जल्द से जल्द आरोपियों की धरपकड़ की जा सके।

यह भी पढ़ें -  रामनगर में प्रस्तावित G-20 सम्मिट की तैयारियां तेज

खबर मिली है कि पुलिस के हाथ कुछ सुराग लगे हैं। पुलिस सीसीटीवी के जरिए बदमाशों की तलाश में जुटी है।इस घटना के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि जहां घटना को अंजाम दिया गया है वो शहर का सबसे व्यस्तम इलाका है और यहीं कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और यतीश्वरानंद का आवास भी है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999