“हरदा हमारा आला दोबारा” गीत की लॉन्चिंग

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी:- पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि पूर्व सीएम हरीश रावत का राजनीतिक जीवन बहुत संघर्षशील रहा है। एक छोटे से गांव से निकलकर हिंदुस्तान की राजनीति के शीर्ष पर पहुंचे हैं। हर क्षेत्र में उन्होंने अपनी छाप छोड़ी है। पार्टी को मजबूत करने और सत्ता में लाने के लिए वह हमेशा संघर्षरत रहे हैं। हरदा के बिना प्रदेश में सरकार का आना असंभव है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की उपलब्धियों और भावी योजनाओं पर आधारित गीत हरदा हमारा, आला दुबारा.. का गुरुवार को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने लांचिंग की। उन्होंने कहा कि आज का दिन माया उपाध्याय के इस गीत के लिए याद रखा जायेगा। सत्यता को अपने गीत के जरिये बताया है। उन्होंने कहा कि हरीश रावत ने पहाड़ी उत्पादों, यहां की संस्कृति, पर्यटन तमाम क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम किये। जिस मडुवे की बात भी नहींहोती थी, आज वहींमडुवा 50 रुपये किलो बिक रहा है। गरीबों को पेंशन देने की बात तो बहुत की गई लेकिन किसी ने कुछ नहींकिया। गरीबों को पेंशन देने का काम हरीश रावत सरकार ने किया। उन्होंने त्रिवेंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं को खत्म करने का काम किसी भी सरकार ने नहींकिया है। लेकिन वर्तमान सरकार ने इसे खत्म किया। पूर्व काबिना मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार में जो विकास की रफ्तार थी वह आज थम गई है। हरीश रावत सरकार में पहाड़ी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए जो काम हुए उसने हमारे पहाड़ी उत्पादों को राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई। इस अवसर पर लोकगायिका माया उपाध्याय, खजान पांडे, पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी, संजय किरौला, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया, ललित जोशी, खजान गुड्डू समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

Advertisement
यह भी पढ़ें -  अस्पताल में लिफ्ट के बाहर गर्भवती की हुई डिलीवरी

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999