हरिद्वार पुलिस ने रोका देहरादून इनोवा कार जैसा हादसा, कार सीज कर सिखाया सबक

Ad
खबर शेयर करें -

राजधानी देहरादून में 11 नवंबर की देर रातओएनजीसी चौक के पास हुए एक्सीडेंट ने पूरे उत्तराखंड को झकझोर कर रख दिया है. जब नई नवेली इनोवा कार की पार्टी लेने को दोस्तों ने दबाव बनाया और सैर के लिए निकले छह दोस्तों की खतरनाक मौत… कुछ ऐसा ही हरिद्वार में होने वाला था जिसको हरिद्वार पुलिस ने रोक लिया.

यह भी पढ़ें -  डीएम के निर्देश पर कार्यालयों में छापा.इस तरह से खाली मिला चेंबर DM ने दिए कार्रवाई के निर्देश।।


हरिद्वार के एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के आदेश के बाद पूरे जनपद में ड्रंक एण्ड ड्राइव अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत देर रात बैरियर नंबर-6 और सुमननगर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान रानीपुर पुलिस को नई कार के चालक को शराब के नशे में गाड़ी चलाता हुआ मिला. पुलिस ने युवक का मेडिकल कराने के अरेस्ट कर नई गाड़ी को सीज कर दिया है.

यह भी पढ़ें -  पशुओं की तस्करी कर भाग रहे पिकअप ने मुखानी चौराहे में मोटरसाइकिल चालक युवक को मारी टक्कर, बाल बाल बचा

युवक को आर्टिस्ट कर नई कार की सीज
चालक ने पुलिस को बताया कि वो पार्टी करके ड्राइव पर निकले हैं. युवक ने हाल ही में नई हुंडई कार ली थी. जिसकी अभी तक पन्नी भी नहीं उतरी थी और ना ही गाड़ी में नंबर प्लेट थी. युवक के दोस्तों ने पार्टी की ज़िद की और उस ज़िद को दोस्तों के मनमुताबिक पूरा करते हुए रात में सड़कों में सैर सपाटा के लिए निकल पड़े. पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले युवक को अरेस्ट कर नई गाड़ी को सीज कर लिया है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999