दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल ने 8वें प्रयास में पास की UPSC की परीक्षा, अब इनके साहब मारेंगे इन्हें सैल्यूट

Ad
खबर शेयर करें -

साइबर सेल थाने में कार्यरत दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल राम भजन कुमार ने 2022 की संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में 667वां रैंक हासिल कर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।एक साधारण परिवार से आने वाले 34 वर्षीय राम भजन राजस्थान में एक मजदूर के बेटे हैं। कई चुनौतियों का सामना करने के बावजूद, उन्होंने दृढ़ता से काम किया और आखिरकार आठवें प्रयास में प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता हासिल कर अपने सपने को पूरा किया।

राम भजन की सफलता की यात्रा दृढ़ संकल्प और धैर्य की प्रेरक कहानी है। सीमित संसाधनों वाले परिवार से पुलिस अधिकारी बनने के रास्ते में कई बाधाओं का सामना करना पड़ा। हालांकि, उनके अटूट संकल्प और समर्पण ने उन्हें आगे बढ़ाया, जिससे यूपीएससी परीक्षा में उन्होंने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की।वह स्वयं अपने माता-पिता के साथ अपने परिवार की जरूरतें पूरी करने के लिए अपने स्कूल के समय में मजदूरी भी करते थे।

यह भी पढ़ें -  यहां महिला ने अपने पति और उसके दोस्त पर लगाए यह गंभीर आरोप

राजस्थान के दौसा जिले के एक छोटे से गांव बापी के रहने वाले राम भजन ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि उनके माता-पिता मजदूरी कर रोजी-रोटी कमाते थे।उन्होंने कहा, मैंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के एक सरकारी स्कूल से प्राप्त की। मुझे 12 वीं पास करने के बाद दिल्ली पुलिस में एक कांस्टेबल के रूप में चुना गया। अपनी सेवा के साथ-साथ मैंने अपनी स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई राजस्थान यूनिवर्सिटी से एक स्व-अध्ययन छात्र के रूप में की।वर्ष 2012 में हिंदी में नेट/जेआरएफ प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें -  बड़ी खबर -अजय भट्ट ने रुकवाया अपना काफिला ,आंदोलन कर रहे खनन व्यापारियों से कही ये बात


उन्होंने आईएएनएस को बताया, उसी साल मेरी शादी अंजलि कुमारी से हुई। अपने वरिष्ठ अधिकारियों से प्रेरित होकर 2015 में मैंने सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू की। मैंने इसके लिए कोचिंग ली और सेल्फ स्टडी के जरिए तैयारी जारी रखी।साल 2018 में राम भजन ने पहली बार यूपीएससी की मुख्य परीक्षा दी, लेकिन इंटरव्यू के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए।

उसके बाद लगातार कड़ी मेहनत और लगन से आखिरकार मैंने 2022 में सिविल सेवा परीक्षा में 667वां रैंक हासिल कर सफलता प्राप्त की।परीक्षा की तैयारी के दौरान अपनी दिनचर्या के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस में चुनौतीपूर्ण कर्तव्यों का पालन करते हुए उन्होंने अनुशासन के साथ हर दिन 7-8 घंटे पढ़ाई की और अपनी पत्नी तथा मां की मदद से अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियां भी पूरी की।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- यहां देर रात सीएम धामी ने किया चौकी का औचक निरीक्षण


राम भजन ने कहा, मैंने परीक्षा से ठीक पहले तैयारी के लिए एक महीने के लिए छुट्टी भी ली और मुखर्जी नगर से अध्ययन सामग्री खरीदी। फिरोज आलम सर, जो दिल्ली पुलिस में एक कांस्टेबल थे और 2019 में यूपीएससी की परीक्षा पास करने के बाद एसीपी बने, ने मुझ जैसे लोगों की मदद की और उन्हें कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

राम भजन ने कहा, आलम सर ने हम जैसे उम्मीदवारों के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था जहां वे टिप्स साझा करते थे और हमें प्रोत्साहित करते थे। उन्होंने मुझे साक्षात्कार के लिए भी तैयार किया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999