सिर दर्द बनेगी पुल केनीचे दबी पाइप लाइन -लाइन शिफ्ट न हुई तो होगी मुश्किल लोनिवि-जल संस्थान के बीच उलझा मामला

खबर शेयर करें -

कालाढूंगी। मुख्य हाइवे पर हो रहे पुल निर्माण में आये दिन टूट रही पेयजल लाइन से नगर की आधी आबादी को हो रही परेशानी के बीच अब यह मामला नगरवासियों के लिए जी का जंजाल बनने वाला है। जिस कारण कभी भी कालाढूंगी की आधी आबादी को भारी पेयजल संकट का सामना करना पड़ सकता है।
लोनिवि और जल संस्थान के बीच का मामला अगर जल्द हल नहीं किया गया तो नगर की आधी आबादी के लिए मुश्किल खड़ी हो जाएगी। मैथिशाह नाला पुल निर्माण के समय कई बार पेयजल लाइन टूट गयी थी और अब यह कई मीटर पाइप लाइन पुल की रैंप के नीचे दब गई है। निर्माण कर रहे ठेकेदार का कहना है कि उसने जल संस्थान से पाइप लाइन को शिफ्ट करने मांग की तो जल संस्थान ने बताया कि ठेकेदार इसका भुगतान भुगतान करे तो पाइप लाइन शिफ्ट की जाएगी। ज्ञात हो कि मैथिशाह नाले पर पुल निर्माण का कार्य चल रहा है और पुल के दोनों तरफ सड़क पर लगभग 250 मीटर रैंप बनना है। इसके एक किनारे  पर ही मुख्य पेयजल पाइप लाइन है, जो रैंप के नीचे दब गई है अगर जनता ने शीघ्र इस तरफ ध्यान नहीं दिया तो आने वाले समय में पाइप लाइन में कोई दिक्कत आने पर आधी आबादी को पेयजल किल्लत झेलनी पड़ेगी और पाइप लाइन को ठीक करने के लिए पुल को तोडऩा संभव नहीं होगा।
ऐसे में समय रहते जनता को जागना होगा। अन्यथा दो विभागों का मामला कालाढूंगी नगरवासियों के लिए गले की फांस बनकर रह जायेगा।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में साेमवार की दोपहर 12 बजकर 19 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999