स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हल्दूचौड़ में क्लीनिकों पर छापेमारी,किया चालान

खबर शेयर करें -

हल्दूचौड़ न्यूज़- स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को हल्दूचौड़ में क्लीनिकों पर छापेमारी की। जिसमें अवैध रूप से चल रहे तीन क्लीनिकों व एक मेडिकल स्टोर पर 1 लाख 40 हजार का जुर्माना लगाया गया, साथ ही संचालकों को दो दिन के भीतर अभिलेख लेकर सीएमओ कार्यालय पहुंचने के निर्देश दिए गए।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 श्वेता भंडारी के नेतृत्व में हल्दूचौड़ में छापेमारी की। इस दौरान हल्दूचौड़ स्थित डीके क्लीनिक का एस्टेब्लिशमेंट बिल में नेचरोपैथी के तहत पंजीकरण पाया पर संचालक के एलोपैथी की प्रैक्टिस करते पाए जाने पर उसका 20 हजार का चालान किया गया।

यह भी पढ़ें -  कर्मचारियों और शिक्षकों के अब सुगम से सुगम में हो सकेंगे पारस्परिक तबादले, अधिनियम में हुआ संशोधन

वही कमलेश मेडिकल स्टोर संचालक के एलोपैथी की प्रेक्टिस करने पर 50 हजार, वीके क्लीनिक का पंजीकरण न होने व अनियमिताएं मिलने पर संचालक का 50 हजार और श्रीवास्तव क्लिनिक का 20 हजार का चालान किया और साथ ही सभी क्लिनिको को बंद कर अभिलेखों के साथ सीएमओ कार्यालय तलब किया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999