मॉनसून का महीना आने के बाद भी राज्य के कई जिलों में पिछले 10 दिन से पड़ रही भीषण उमस भरी गर्मी से राहत मिलने वाली है, मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट बारिश का अलर्ट। राज्य में 7 जुलाई यानी आज से मूसलाधार बारिश की संभावना। 7 और 8 जुलाई को भारी बारिश का यलो अलर्ट। 8 जुलाई के बाद भी बरसात का सिलसिला राज्य में जारी रहेगा और ऐसी संभावना जताई गई है कि 8 जुलाई के बाद भी राज्य में तेज बरसात हो सकती है। फिलहाल मौसम विभाग ने आगामी 7 और 8 जुलाई के लिए 6 जिलों में यलो अलर्ट जारी कर दियामौसम विभाग ने देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर , नैनीताल टिहरी और पौडी़ जनपदों में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 7 जुलाई को बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ में भारी से बहुत अधिक भारी बरसात हो सकती है।
वहीं आठ जुलाई को पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी और देहरादून में भी भारी बारिश, आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने 7 और 8 जुलाई को भारी बरसात के मद्देनजर इन जिलों में भूस्खलन का अंदेशा जताया है। आज और कल भी उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग के अनुसार आज और कल यानी कि मंगलवार-बुधवार को कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।ऐसे में राज्य के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि 7 और 8 जुलाई के बाद भारी बरसात के कारण अधिकतम तापमान 33 डिग्री तक जा सकता है।बहरहाल मौसम विज्ञान की मानें तो राज्य में मानसूनी बारिश का जो दौर थम गया था, मानसून में फिर तेजी आएगी, अगले एक सप्ताह आसमान में बादल छाए रहेंगे, बारिश का दौर जारी रहेगा।