
देहरादून में सितंबर में भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। 15 और 16 सितंबर की दरम्यानी रात सहस्त्रधारा इलाके में बादल फटने की घटना से सांग नदी ऊफान पर आ गई। इसके चलते हालात बेहद खराब हो गए। इन नदी ने प्रेमनगर से लेकर दून – हरिद्वार हाईवे तक पर तबाही मचाई है।
देर रात फटा बादल, दुकानें और होटल बहे
सहस्त्रधारा इलाके में देर रात 12 बजे के आसपास बादल फटने की घटना बताई जा रही है। इससे कारलीगाढ़ और आसपास के इलाके में हालात बिगड़ गए। सहस्त्रधारा इलाके में बनी दुकाने और होटलों को खासा नुकसान पहुंचा। मार्ग पर मलबा आ जाने से आवाजाही बाधित हो गई। लोगों के घरों में पानी घुसने से भी खासा नुकसान हुआ है।
वहीं रायपुर क्षेत्र में मालदेवता चौकी से आगे केशरवाला मार्ग पर नदी का जलस्तर बढ़ने तथा तेज बहाव के कटाव से सड़क का लगभग सस्ता 70 -80 मीटर हिस्सा बह गया है, जिस कारण उक्त मार्ग पर यातायात पूर्ण रूप से बाधित हो गया है।
हरिद्वार हाईवे पर पुल क्षतिग्रस्त, आवाजाही बाधित
वहीं देहरादून – हरिद्वार हाईवे पर भी भारी नुकसान हुआ है। हाईवे पर लालतप्पड़ क्षेत्र में सीमा डेंटल कॉलेज के पास बने एक पुल का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। नदी का पानी पुल के ऊपर से बहने लगा। तेज बहाव में पुल के आसपास की मिट्टी पूरी तरह से बह गई है। इससे पुल का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं इसके चलते इस मार्ग पर आवाजाही प्रभावित हुई है।

प्रेमनगर पुल का अप्रोच मार्ग बहा
वहीं देहरादून से पौंटा साहिब मार्ग पर प्रेमनगर में उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के पास बना नदी पर बने पुल का अप्रोच मार्ग बह गया है। इसके चलते इस मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई है। सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लगी है। लोग वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग कर रहे हैं। हाईवे पर आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई है। इस मार्ग पर यातायात को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करते हुए देहरादून से हरिद्वार की ओर आने व जाने वाले वाहनो को भानियावाला तथा नेपाली फार्म से डायवर्ट किया गया है।

चंद्रभागा नदी में फंसे लोगों को किया रेस्क्यू
वहीं देहरादून ऋषिकेश मार्ग पर चंद्रभागा नदी में भी ऊफान के चलते तीन लोगों फंस गए। इसके साथ ही नदी में कई वाहन भी फंस गए। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ ने मोर्चा संभाला और तीनों लोगों को रेस्क्यू कर लिया। हालांकि वाहन अब भी नदी में फंसे हुए हैं।

अलर्ट पर पुलिस
वहीं जनपद में लगातार हो गया रही भारी बारिश के कारण एसएसपी देहरादून द्वारा दून पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है, साथ ही हर परिस्थिति किसान मॉनिटरिंग करते हुए लगातार उसे दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। रात्रि में सहस्त्रधारा क्षेत्र के कारलीगाढ़ में घरों के पास अचानक अत्यधिक पानी आने की सूचना पर पुलिस द्वारा एनडीआरएफ/ एसडीआरएफ तथा अन्य संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है।