गढ़वाल में शुरू हुई हैली सेवा!, देहरादून से जुड़ेंगे ये जिलें, जानें क्या होगा किराया?- Heli Seva in Gadhwal

खबर शेयर करें -
heli-seva-in-gadhwal

Heli Seva in Gadhwal: कुुमांऊ के बाद अभ गढ़वाल में भी हैली सेवा शुरू हो रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पहाड़ों पर एयर कनेक्टिविटी का संकल्प अब तेजी से हकीकत बनता दिख रहा है। कुमांऊ के बाद अब गढ़वाल में भी हावाई सेवाए (Helicopter Services) शुरू हो गई है।

गढ़वाल में शुरू हुई हैली सेवा!, देहरादून से जुड़ेंगे ये जिलें Heli Seva in Gadhwal

दरअसल बीते शनिवार को जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से गढ़वाल के मेन शहर देहरादून, टिहरी, श्रीनगर और गौचर के लिए हवाई सेवा की शुरुआत हुई। इन नए रूटों के शुरू होने से पूरे इलाके में खुशी का माहौल है। सीएम धामी की पहल पर रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (उड़ान) के तहत नई 6-सीटर हेली सेवा की शुरुआत की गई है। ये गढ़वाल के मेन शहरों को सीधे देहरानदून से जोड़ेगी।

यह भी पढ़ें -  भूस्खलन के बाद खतरे की जद में आया रानीखेत उप जिला चिकित्सालय, अस्पताल को कराया गया बंद

दिन में कितनी उड़ानें?

बताते चलें कि नई हेली सेवा देहरादून से नई टिहरी के कोटी कॉलोनी हेलीपैड, श्रीनगर और गोचर के लिए हर दिन दो बार चलेंगी। इससे ना सिर्फ यात्रा के समय में बड़ी कमी आएगी। बल्कि इन जगहों पर आना जाना भी सुविधाजनक होगा।

कनेक्टिविटी होगी बेहतर

राज्य सरकार की माने तो इससे ना सिर्फ पहाड़ी इलाकों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी। बल्कि पर्यटन, रोजगार और आपदा प्रबंधन के क्षेत्रों में भी बड़ा सुधार देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें -  पहली बार कराई जा रही है परीक्षाफल सुधार परीक्षा, पांच जुलाई तक भर सकते हैं फॉर्म, पढ़ ले ये अपडेट

यात्रा कर रहे यात्रियों ने बताया कि इस हेली सेवा से न केवल सफर आसान हुआ है। बल्कि इससे पर्यटन को बढ़ावा, स्थानीय लोगों के लिए तेज़ आवाजाही और व्यापारिक गतिविधियों को भी नई गति मिल रही है।

हेली सेवा का क्या होगा किराया?

प्रति यात्री जॉलीग्रांट से टिहरी तक का किराया ₹2000 है। तो वहीं प्रत्येक व्यक्ति टिहरी से आगे श्रीनगर तक का किराया ₹1000 है। इसके साथ ही श्रीनगर से गौचर तक यात्रा करने पर ₹1000 प्रति व्यक्ति का किराया देना होगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999