
Char Dham Yatra Helicopter Services: चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर है। चार धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा(Helicopter) फिर शुरू हो गई है। दरअसल मॉनसूनी बारिश कम होने के बाद नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने चार धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा फिर से शुरू करने की मंजूरी दे दी है। इसी को लेकर नागर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू के द्वारा एक रिव्यू मीटिंग की गई। जिसमें चारधाम यात्रा को और ज्यादा सुरक्षित बनाने की पहल की गई।
Char Dham Yatra के लिए Helicopter सेवा फिर हुई शुरू
मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि 13 से 16 सितंबर तक डीजीसीए ने सभी हेलीपैड, हेलीकॉप्टरों, संचालकों की तैयारियों का आकलन किया। जिसके बाद ही हैलीकॉप्टर संचालन की मंजूदी दी गई। इसके साथ ही डीजीसीए द्वारा हेलीकॉप्टर संचालक कंपनियों और पायलटों को तीर्थयात्रा से संबंधित सुरक्षा उपायों की भी जानकारी मुहैया करवाई गई।
हेलीकॉप्टर सेवा पर निगरानी रखेगा DGCA
मंत्रालय की माने तो उत्तराखंड में ऊंचाई वाली जगहों में मौजूद तीर्थस्थलों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा काफी महत्वपूर्ण है। इसी के चलते डीजीसीए ने हेलीकॉप्टर सेवा के लिए सुरक्षा उपायों को बढ़ाया हैं।
चारधाम यात्रा हेलीकॉप्टर संचालन पर डीजीसीए द्वारा कड़ी निगरानी रखी जाएगी। बताते चलें कि इसी साल मई और जून के महीने में चारधाम सेक्टर में कई हेलीकॉप्टर क्रैश होने की खबर सामने आई थी। जिसके बाद हेली संचालन को लेकर सवाल खड़े किए गए थे।
चारधाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं
- देहरादून के सहस्त्रधारा से यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ तक चार्टर सेवाएं दी जाएंगी।
- गुप्तकाशी, फाटा, सीतापुर क्लस्टर से श्री केदारनाथ जी हेलीपैड तक शटल सेवाएं दी जाएंगी।
- कुल छह हेलीकॉप्टर संचालक गुप्तकाशी, फाटा, सीतापुर क्लस्टर से हेलिकॉप्टर शटल संचालन करेंगे और सात ऑपरेटर देहरादून (सहस्त्रधारा) से चार्टर उड़ान संचालित करेंगे।