हेमकुंड साहिब : यात्रा पर आए पाकिस्तानी श्रद्धालुओं की बस हुई हादसे का शिकार

खबर शेयर करें -

पड़ोसी देश पाकिस्तान के कराची से आए श्रद्धालुओं की बस हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है वाहन ढलान होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे हैवी बिजली लाइन की तारों के साथ लटक गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

पाकिस्तानी श्रद्धालुओं की बस हुई हादसे का शिकार
घटना सोमवार देर शाम की बताई जा रही है। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष ने विद्युत विभाग से सम्पर्क कर बिजली की लाइन को बंद करवाया। जिसके बाद बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे के दौरान वाहन में 15 महिला, पुरुष और बच्चे सवार थे। सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  यात्रीगण कृपया ध्यान दें देहरादून, काठगोदाम,रामनगर और अन्य इन स्टेशनों से चलने वाली गाडिय़ों के समय में आज से हुआ संसोधन,देखिये समय सारणी।।

पाकिस्तान से श्रद्धालुओं का जत्था पंहुचा था हेमकुंड साहिब
बता दें बीते सात अक्तूबर को पाकिस्तान के कराची से तीर्थयात्रियों का 65 सदस्यीय जत्था हेमकुंड साहिब यात्रा में मत्था टेकने के लिए पंहुचा था। हेमकुंड साहिब में मत्था टेकने के बाद सभी श्रद्धालु रविवार को गोविंदघाट पहुंचे। यात्रा पर आए जत्थे में शिक्षक व व्यवसायी शामिल थे।

यह भी पढ़ें -  बीजेपी नैनीताल जिला कार्यकारिणी की घोषित,लिस्ट

11 अक्टूबर को बंद हो जाएंगे हेमकुंड साहिब के कपाट
हेमकुंड साहिब के कपाट 11 अक्टूबर को बंद होने जा रहे हैं। जिसके बाद अगले साल यात्रा शुरू होगी। इस से पहले हेमकुंड साहिब धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999