यहां घरो‌ मे से‌ 22 सांप रेस्क्यू कर किये जगंल मे आजाद।

खबर शेयर करें -

मौसम में बढ़ती गर्मी व उमस के कारण साँपों का निकलना व सर्प दंश की घटनाए बढ़ती जा रही है।जिनसे राहत दिलाने के कार्य में कश्यप परिवार जुटा है।

45 वर्षों से साँपो का जीवन बचाते आ रहे है। वहीं सोसायटी के संरक्षक जितेंद्र पपनै ने मोसम के परिवर्तन होने पर सांपों के प्रति चिंता ‌जताई‌ है व जनता से अपील की है सांपों को देख कर घवराना नहीं बल्की तुरंत वन विभाग या सोसायटी को सूचना दें।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड युवा एकता मंच ने किया गोलजू न्याय यात्रा का एलान उत्तराखंड के सभी राजनीतिक सामाजिक संगठनों का किया आवाहन।

सर्प विशेषज्ञ चन्द्रसैन कश्यप जिनके अनगिनत शिष्य साँपों को पकडने में महारथी है । इसी क्रम में आज भी रामनगर तथा इसके आसपास के अनेक ग्रामीण तथा शहरी इलाकों से रेस्क्यू किए गए डेढ़ दर्जन से भी अधिक सांपों को घने जंगल में आजाद किया गया।


जिसमें 5 अजगर, 8 धामन, 4 कोबरा, 2 करैत, 2 कॉमन ट्रिंकेट स्नैक, 1 कॉमन कैट स्नैक आदि शामिल हैं। कुल 22 साँपो को उनके अनुकूल जंगली क्षेत्र में आजाद किया गया।

यह भी पढ़ें -  बंद कमरे में मिले महिला और उसके तीन बच्चों के शव, पति फरार

इस मौके पर कोसी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी शेखर तिवारी, वन दरोगा वीरेंद्र प्रसाद पांडे, अर्जुन कश्यप, वाहन चालक अर्जुन राणा व सेव द स्नेक एण्ड वाइल्डलाइफ वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष/सर्प विशेषज्ञ चंद्रसेन कश्यप, किशन कश्यप, अनुज कश्यप, विक्की कश्यप, नकुल कश्यप, सोनिया सत्यवली, रक्षित सत्यवली, दिव्या भट्ट , महेंद्र आर्य,आदि लोग मौजूद रहे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999