यहां सावन के पहले हुआ 25 अंगुलियों के साथ बच्‍चे का जन्‍म: परिवार वालों ने बताया देवी का आशीर्वाद

खबर शेयर करें -


भारत से कई बार अजीबो-गरीब घटना सामने आती रहती हैं। ये घटनाएं आपको हैरान कर देती हैं। साल के सबसे पवित्र महीने सावन की कल से शुरुआत होने वाली है। उसके पहले एक घटना ने सबको आश्‍चर्य में डाल दिया है।

एक महिला ने ऐसे बच्‍चे को जन्‍म दिया है जो 25 अंगुलियों के साथ धरती पर आया है। इसके साथ ही इस बच्‍चे के बाद परिवार वाले चौंके नहीं हैं बल्कि वो इस घटना हो खुद पर देवी का आशीर्वाद बता रहे हैं।

आइए हम आपको इस पूरी घटना की डिटेल में जानकारी देते है।

कहां से आई ये घटना सामने

भारत के एक राज्‍य कर्नाटक के बागलकोट जिले में एक ऐसे बच्चे का जन्म हुआ है। इस बच्‍चे का जन्‍म कुल 25 अंगुलिया के साथ हुआ हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी-पत्नी की हत्या कर दोनों बच्चियों के साथ फरार आरोपी आया एसओजी/हल्द्वानी पुलिस की गिरफ्त में

हॉस्पिटल में इस बच्चे के जन्म के बाद इसे देखने के लोगों की भीड़ लग गई है। जिन भी लोगों को ये घटना पता चल रही है वो इसे जानकर हैरान हो रहे हैं, लेकिन इस बच्चे के जन्म के बाद परिजनों और परिवार वालों में काफी खुशी का माहौल है। परिजनों के कहा है कि इस बच्चे को देवी का आशीर्वाद प्राप्‍त है और इसका जन्‍म देवी के आशीर्वाद के साथ हुआ है।

25 अंगुलियां की क्‍या है कहानी

कर्नाटक राज्‍य के बागलकोट जिले में बनहट्टी तालुका के सनशाइन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में एक बच्चे का जन्म हुआ है। बच्चे के दोनों हाथ और दोनों पैरों में की अंगुलियों 25 गिनी गई हैं। सामान्‍य तौर पर आम व्‍यक्तियों के शरीर में 20 अंगुलियां ही होती हैं।

यह भी पढ़ें -  चार जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट, देख लें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

ऐसे में इस नवजात बच्चे के शरीर में 25 अंगुलियां होने की वजह से यह चर्चा का विषय बन गया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बच्चे के दोनों पैरों में 12 अंगलियां और दोनों हाथों में 13 अंगुलियां हैं। बच्चे के दाहिने हाथ में 6 और बाएं हाथ में 7 अंगुलियां है। वहीं दोनों पैरों में 6-6 उंगलियां हैं। इस बात को जानकर डॉक्टर भी हैरान हैं।

डॉक्‍टर्स ने दी जानकारी

इस मामले में डॉक्टर्स की मानें तो ये एक दुर्लभ मामला है और ऐसा क्रोमोसोम में बदलवाव के चलते होता है। डॉक्टरों ने कहा कि अच्छी बात ये है कि इस अनूठे प्रसव के बाद शिशु और उसकी 35 वर्षीय मां पूरी तरह से ठीक है। बच्‍चे की जांच की है वो अभी नार्मल है।

यह भी पढ़ें -  यहाँ आये भूकम्प के झटके

देवी का भक्त है बच्‍चे का पूरा परिवार

बच्‍चे के परिवार के सभी लोग इसे अपनी देवी का अपने ऊपर आशीर्वाद बता रहे हैं। बच्चे के पिता की मानें तो परिवार के सभी सदस्‍य गांव की एक देवी भुवनेश्वरी देवी के भक्त हैं। पूरा परिवार इनकी पूजा करता है। ऐसे में परिवार का कहना है कि देवी के आशीर्वाद से ही उनके घर में ऐसा दुर्लभ बच्‍चा पैदा हुआ है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999