यहाँ तीन वर्षीय मासूम को उठा ले गया गुलदार, सीढ़ी चढ़कर घर में जा रहा था मासूम

Ad
खबर शेयर करें -

शुक्रवार रात आठ बजे के आसपास आंगन की सीढ़ी चढ़कर घर के भीतर जा रहा था आरव
हल्द्वानी डा. सुशीला तिवारी अस्पताल के सर्जरी वार्ड में चल रहा उपचार, खतरे से बाहर
लोहाघाट न्यूज़- नगर से लगे राइकोट कुंवर गांव में तीन वर्ष के बच्चे को गुलदार उठा ले गया। स्वजन के शोर मचाने पर घर से 200 मीटर दूर बच्चे को छोड़ गुलदार जंगल की तरफ चला गया। गंभीर रूप से घायल बच्चे को हल्द्वानी के डा. सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया है।

शुक्रवार रात आठ बजे के आसपास राइकोट कुंवर गांव में गुलदार तीन वर्षीय आरव पुत्र ईश्वर सिंह कुंवर को उठा ले गया। आरव आंगन की सीढ़ी से घर के भीतर की ओर जा रहा था। तभी घात लगाकर बैठा गुलदार झपट्टा मारते हुए आरव को नीचे खेत की तरफ ले गया।

यह भी पढ़ें -  CHC पहुंची थी शिक्षिका, मारपीट करने के लिए उतारू हुआ वार्ड बॉय, पुलिस ने समझाया तो कर दिया हमला

बच्चे का शोर सुन आंगन किनारे बर्तन धो रही मां बबीता व स्वजन ने शोर मचाया। लोग गुलदार के पीछे दौड़े। शोर सुनकर गुलदार आरव को छोड़ गया। स्वजन आरव को लोहाघाट उप जिला अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

जिला अस्पताल के सीएमएस डा. प्रदीप बिष्ट ने बताया आरव के सिर, चेहरे पर गंभीर घाव हैं। आंख के ऊपर का बड़ा हिस्सा निकला है। बेहतर उपचार के लिए उसे सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया। एसटीएच के पीआरओ आलोक उप्रेती ने बताया कि आरव खतरे से बाहर है। सर्जन डा. संजीव प्रकाश आरव का उपचार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  डीएम की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में कृषि उत्पादन समूह तथा कृषि अवसंरचना निधि की जनपदस्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित

प्रत्यक्षदर्शी रानी बराबर के घर में रहती है। मुंहबोली बुआ लगने वाली रानी ने बताया कि आरव की मां आंगन में बर्तन धो रही थीं। आरव घर के अंदर जाने के लिए सीढ़ी चढ़ रहा था। वह उसे देखी थी।

अचानक झपट्टा मारकर गुलदार आरव को उठाकर नीचे खेद की तरफ कूद गया। यह इतनी तेजी से हुआ कि रानी कुछ समझ नहीं पाई। बाद में सभी ने शोर कर गुलदार के पीछे दौड़े। घटना से क्षेत्र में दहशत है।

यह भी पढ़ें -  बड़ी खबर -बस में कहासुनी के बाद पति पत्नी को हल्द्वानी बस अड्डे छोड़कर गया, हुआ फिर यह

हमलावर गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया है। घायल आरव के उपचार के लिए 30 हजार रुपये की शुरुआती सहायता दी है। एसडीओ व रेंजर को पीड़ित परिवार के साथ हल्द्वानी भेजा है। हम सभी आरव के स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। – आरसी कांडपाल, डीएफओ, चंपावत

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999