यहां डीएम ने जिला सभागार में जलशक्ति अभियान की बैठक ली , अधिकारियों को दिए यह निर्देश

खबर शेयर करें -

जलशक्ति अभियान का तृतीय फेज कैच-द-रेन कार्यक्रम का शुभारम्भ 29 मार्च, 2022 को देश के प्रधानमंत्री द्वारा किया गया है, इसके तहत सभी स्कूलों, चिकित्सालयों, पंचायत भवनों, आंगनबाड़ी केन्द्रों में वर्षा जल संग्रहण टैंक प्राथमिकता से बनाये जाने है। जिलाधिकारी विनीत कुमार ने जिला सभागार में जलशक्ति अभियान कैच-द-रेन की बैठक लेते हुए सभी अधिकारियों को कैच-द-रेन कार्यों का वार्षिक प्लान शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। 
जिलाधिकारी ने कहा कि वर्षा जल का अधिक से अधिक संग्रहण व उपयोग हो इसके लिए हार्वेस्टींग टैंकों के साथ ही चाल-खाल, सोख्ता सिंचार्इ टैंक, खंतीया, कच्चे टैंक, रिचार्ज पिट, परकुलेशन टैंक, जल कुण्ड आदि बनाये जाय जिससे वर्षा जल संग्रहण के साथ ही परकुलेशन होकर भूमिगत जल स्तर बढ़ सके। उन्होंने कहा कि जल शक्ति अभियान के तहत जल संरक्षण एवं वर्षा जल संग्रहण के साथ ही नदी-नालों, जल स्रोतों, नौलों का पुन: जीवितिकरण एवं इनके कैचमेंट एरिया का बनीकरण किया जायेगा, इसके लिये सभी अधिकारी कार्य योजना बनाकर एक सप्ताह में प्रस्तुत करें ताकि जनपद जनपद की कार्ययोजना शासन को भेजी जा सके। 
उन्होंने नमामि गंगे योजना के अन्तर्गत सरयू-गोमती नदी तटों पर घाटों का सर्वे कर प्रस्तुत करने के निर्देश सिंचार्इ विभाग को दिये ताकि योजनान्तर्गत घाटों की डीपीआर भेजी जा सके। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता पेयजल निगम को अमृत योजना के अन्तर्गत बागेश्वर, कपकोट, गरूड़ शहर की पेयजल योजना डीपीआर शीघ्र बनाकर अमृत योजना फेज-2 में भेजने के निर्देश दिये। उन्होंने रिवर फ्रंट विकसित करने, सीवरेज टीटमेंट योजना भी नमामि गंगे योजना में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। 

बैठक में अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी, मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनीता टम्टा, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि संजय पाण्डे, राजकुमार, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा रमेश चन्द्रा, जलसंस्थान डीएस देवडी, जलनिगम बीके रवी, सिचांर्इ योगेश काण्डपाल, अधि0अधि0 नगरपालिका सतीश कुमार, महाप्रबन्धक उद्योग जीपी दुर्गापाल आदि मौजूद थे।

जिला सूचना अधिकारी
बागेश्वर।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  गोला खनन संघर्ष समिति के धरने में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने दिया अपना समर्थन

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999