प्रदेश में गृह परीक्षाओं का दौर शुरू होने वाला है ऐसे में पढ़ाई का हाल जानने पहुंचे शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी औचक निरीक्षण करने के लिए राजधानी के स्कूलों की ओर निकले तो, वहां हालात देखकर अचंभित हो गए। शिक्षा महानिदेशक जब एक स्कूल में पहुंचे तो वहां ताला लटका हुआ मिला, जिसके बाद उन्होंने सीईओ देहरादून को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. दरअसल शिक्षकों के समय पर स्कूल न पहुंचने और स्कूल से गायब रहने की शिकायतों के बाद शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने राजधानी के पास के ही स्कूलों को देखने के लिए निरीक्षण किया, जिसमें वह राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुंदरवाला पहुंचे तो देखा कि मुख्य द्वार पर ही ताला लटका हुआ है। वही बगल में संचालित प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि बच्चों की फेयरवेल पार्टी थी, जिस कारण वहां के अध्यापक एवं बच्चे की छुट्टी हो गई। जिस पर शिक्षा महानिदेशक ने कहा कि छात्र-छात्राओं की गृह परीक्षाओं के चलते यह समय बेहद महत्वपूर्ण है, ऐसे में तय समय से पहले छुट्टी दे दी गई लिहाजा उन्होंने स्कूल की तीनों अध्यापिका उनसे स्पष्टीकरण लेकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा कई स्कूलों में भी हाल बेहाल मिले जिसके बाद शिक्षा महानिदेशक ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
यहां औचक निरीक्षण में स्कूल में लटका मिला ताला
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999