पहाड़ों में लगातार बारिश होने के चलते मैदानी इलाकों में बहने वाली नदियां और बरसाती नाले उफान पर हैं, उफनते बरसाती नालों को पार करना खतरे से कम नहीं है। उत्तराखंड के रामनगर से सामने आयी जहां पर एक बाइक सवार को बरसाती पानी बहा कर ले गया।
रामनगर से पाटकोट को जोड़ने वाले मार्ग में बरसाती नाला अपने तेज उफान पर था, तभी नाले के दोनों ओर आवाजाही रुकी हुई थी, लेकिन एक बाइक सवार ने जल्दबाजी करते हुए पानी के तेज बहाव में अपनी बाइक निकालने का प्रयास किया और कुछ देर बाद वह पानी के तेज बहाव में लड़खड़ाने लगा, देखते ही देखते उसकी बाइक बहने लगी। अपनी बाइक को बचाने के लिए युवक भी बहते रहा कुछ देर बाद जब बाइक और बाइक सवार दोनों ही बह कर दूर जाने लगे, वही स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर बाइक और बाइक सवार को बचाने का प्रयास किया जिसमें बाइक सवार को बचा लिया गया ।