मुजफ्फरनगर। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा मां भगवती का जागरण करने की अनुमति न देने से वहां बीती सायं काफी बवाल हुआ। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने और पुलिस अधिकारियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। इस बीच हिंदू संगठन से जुड़े एक नेता ने परिवार सहित आत्मदाह की धमकी दी।
जानकारी के अनुसार यहां मुजफ्फरनगर में अखिल भारत हिंदू महासभा के तत्वावधान में शिव चौक पर पिछले कई वर्षों से मां भगवती जागरण का आयोजन किया जाता रहा है। इधर शनिवार की रात अतीक अहमद और अशरफ की हत्या की घटना के बाद से पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू की गई है। इसी के मद्देनजर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान और अन्य पुलिस अधिकारियों ने रात में होने वाले मां भगवती जागरण को स्थगित करने की बात कही। इस पर अपने आप को अखिल भारत हिंदू महासभा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष योगेंद्र वर्मा ने पुलिस को चेतावनी दी की यदि मां भगवती जागरण कैंसिल किया गया, तो वह अपने परिवार के साथ एसएसपी ऑफिस पर आत्मदाह कर लेगा।
इस दौरान अखिल भारत हिंदू महासभा कार्यकर्ताओं से पुलिस अधिकारियों की जमकर धक्का-मुक्की हुई। हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी की वे किसी भी सूरत में मां भगवती का जागरण स्थगित नहीं होने देंगे। पुलिस अधिकारियों ने उन्हें धारा 144 लागू होने का हवाला दिया। पुलिस की मौजूदगी में अखिल भारत हिंदू महासभा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया।