यहां महिला को गुलदार ने उतारा मौत के घाट

खबर शेयर करें -

चंपावत जिले के ग्राम धुरा सुखीढांग में महिला को गुलदार ने उतारा मौत के घाट। वन विभाग और पुलिस ने मौके पर शव को लिया कब्जे में चम्पावत के ग्राम धूरा, सुखीढांग के गजार गांव में मिली जानकारी के अनुसार आज लगभग 10:30 बजे गजार गांव की कुछ महिलाएं जंगल घास को गई थी इसी दौरान घात लगाए गुलदार ने महिला पर हमला कर मार डाला । मृतक महिला का नाम चंद्रावती देवी पत्नी प्रकाश चंद्र शर्मा, ग्राम धूरा, गजार, पोस्ट सूखीढांग बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके लिए रवाना हो गई।

यह भी पढ़ें -  विज्ञान केन्द्र ज्योलीकोट के कृषि वैज्ञानिक ने संयुक्त रूप से धान की फसलों के साथ ही अन्य फसलों का ग्राम में स्थलीय निरीक्षण

जानकारी के अनुसार गुलदार द्वारा महिला का सर धड़ से अलग कर दिया है। मृतक महिला का नाम चंद्रावती देवी पत्नी श्री प्रकाश चंद्र शर्मा, ग्राम धूरा, गजार, सुखीढाग तहसील टनकपुर क्षेत्र चंपावत बताया जा रहा है। खोजबीन के बाद मटवानी के पास महिला का शव मिला मृतका की दो पुत्रियों व दो पुत्र पुत्रियां बीएएसी की छात्राएं हैं और दो पुत्रों में से एक ने बीए पास किया है, जबकि एक कक्षा 12 का छात्र है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत व शोक की लहर फैल गई। मृतक महिला गजार प्राथमिक विद्यालय में भोजन माता के पद पर तैनात थी। अक्सर सुखीढाग से लगे क्षेत्र में गुलदार का आतंक लगातार देखने को मिल रहा है। टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच गुलदार लगातार दुपहिया वाहन सवारों पर हमला भी कर रहा है। इससे पूर्व भी सुखीढाग क्षेत्र में एक महिला पर गुलदार द्वारा हमला किया गया था। क्षेत्रीय रेंजर गुलजार हुसैन ने बताया कि महिला के शव को लाया जा रहा है तथा पोस्टमार्टम हेतू अस्पताल ले जाया जाएगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999