यहां परीक्षा देने आई युवती का पैर फिसला , गंगा की लहरों में हुई ओझल

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश। उत्तराखंड के ऋषिकेश से दुखद खबर सामने आई है यहां अपने साथियों के साथ प्रतियोगिता परीक्षा देने आई युवती गंगा की तेज धार में पैर फिसलने के चलते बह गई तथा देखते-देखते आंखों से ओझल हो गई जब तक उसके साथ के दोस्त कुछ समझते तब तक वह नदी के तेज प्रभाव में बहती चली गई इस घटना से वहां पर हड़कंप मच गया घटना की सूचना मिलने के बाद ढाल वाला पोस्ट से एसडीआरएम रेस्क्यू टीम के उप निरीक्षक सचिन रावत के नेतृत्व में घटनास्थल पर टीम रवाना हुई और सर्चिंग अभियान प्रारंभ कर दिया।

यह भी पढ़ें -  प्रदेश में जल्द होगी 1550 कांस्टेबलों की भर्ती , देखें Update

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार आयुषी चमोली पुत्र दिनेश चमोली उम्र 18 वर्ष ग्राम पाटा जनपद टिहरी गढ़वाल अपने चार अन्य साथियों के साथ प्रतियोगिता परीक्षा देने ऋषिकेश आई थी तथा वह ऋषिकेश गंगा घाट पर अपने दोस्तों के साथ घूम रही थी कि अचानक गंगा की तेज लहरों की चपेट में आकर पैर फिसलने के चलते वह लापता हो गई इस घटना से वहां पर हड़कंप मच गया तथा चीख-पुकार मचने के बाद घटना की सूचना पुलिस को सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने सर्च अभियान चलाया ।

यह भी पढ़ें -  मोटाहल्दू : हावड़ा- काठगोदाम को चेन खींचकर रूकवाया और खेतों में भाग गए कुछ लोग, दस मिनट से ज्यादा रूकी रही ट्रेन।


समाचार लिखे जाने तक लापता युवती का कहीं पता नहीं चल पाया। एसडीआरएफ के अनुसार गंगा में पानी अधिक होने के चलते सर्च एंड रेस्क्यू अभियान में भारी दिक्कतें सामने आ रही है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999