यहां युवती ने आत्महत्या के इरादे से शारदा नहर में छलांग लगाई

खबर शेयर करें -

टनकपुर। एक युवती ने आत्महत्या के इरादे से शारदा नहर में छलांग लगा दी। उसकी तलाश में जल पुलिस, एसडीआरएफ व स्थानीय पुलिस ने रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय लता मंडल पुत्री बद्री प्रसाद मंडल निवासी चारूबेटा खटीमा उधम सिंह नगर ने कल देर शाम यहां शारदा नहर में छलांग लगा दी। बताया जाता है कि युवती खटीमा स्टेट बैंक में संविदा में कार्यरत थी।

कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों ने शारदा नहर के समीप एक पर्स, फोन व चप्पल दिखाई देने की सूचना दी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और सामान को कब्जे में लिया। उनमें मिले दस्तावेजों के आधार पर युवती की पहचान लता मंडल पुत्री बद्री प्रसाद मंडल के रूप में की गई है।

यह भी पढ़ें -  SSP NAINITAL के निर्देशन में "नव-वर्ष" के आगमन पर जिले के मुख्य पर्यटन क्षेत्रों में सुव्यवस्थित यातायात हेतु यह रहेगा ट्रैफिक प्लान

खटीमा पुलिस से संपर्क कर मामले की जानकारी दी गई। वहां की पुलिस ने युवती के परिजनों को मामले से अवगत कराया गया है। आज जल पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। खोजबीन करने में जुटी टीम में उप निरीक्षक तेज़ कुमार, एसडीआरएफ हेड कांस्टेबल लाल सिंह, कांस्टेबल पंकज भट्ट, चंदन सिंह, नवीन पोखरिया, अंशुल पांडे, अजय बोरा, नीरज परगाई आदि शामिल हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999