रेत की अवैध तस्करी को लेकर एक खबर लालकुआं से सामने आ रही है यहां डौली रेंज की टीम ने पीपलिया वन वैरियर के पास वन उपज रेता का अवैध ढुलान में लगे एक हाईवा डंपर को जब्त किया है। वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
डौली क्षेत्र के रेंजर अनिल जोशी ने बताया कि हाईवा UK06 CA 9958 में अवैध रूप से लगभग 250 कुंतल रेता भरा गया था मामले की विस्तृत जाँच की जा रही है । प्रथम दृष्टिया प्राप्त सूचना तथा जाँच के अनुसार बाजपुर क्षेत्र से अवैध रूप से निकासी की बात सामने आ रही है । प्राथमिक रुप से वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर वाहन सीज कर दिया गया है ।
रेंजर अनिल जोशी ने बताया की वन उपज से संबंधित अवैध कार्यों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जा रही है । वन सम्पदा की चोरी एवं वन संपदा अभिवहन नियमावली का उलंघन करने वाले लोगों को किसी भी सूरत मे बक्शा नही जाएगा।
टीम में डिप्टी रेंजर मनोज जोशी, वन दरोगा मदन सिंह बिष्ट, ललित काला, दिनेश पंत, सत्यपाल सिंह सामयिक कर्मी अमजद खान, मनोहर जोशी, अर्जुन भाकुनी, शिवलाल, हेमंत सिंह आदि थे ।