उत्तराखंड के चंपावत में ऐतिहासिक पूर्णागिरि मेला आज शनिवार से शुरू हो गया है।
मां के जयकारों के बीच माननीय आयुक्त कुमाऊँ मंडल श्री दीपक रावत ने ठुलीगाड़ प्रवेश द्वार पर फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया। मेला 90 दिनों (15 जून) तक चलेगा। 15 जून तक देश के विभिन्न प्रान्तों से दर्शनार्थी माँ पूर्णागिरि के दर्शन को पहुचेंगे।
जिसमे आज शुभारंभ के दिन करीब 40 हजार भक्तों ने देवी मां पूर्णागिरि के दर्शन किए।
मा0 आयुक्त महोदय ने कहा देश में सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले का शुभारंभ करना उनका सौभाग्य है। साथ ही उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन की ओर से यहां बेहतर सुविधाए विकसित कराई गई है और आगे भी विकसित करने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा।
मेला प्रशासन और मंदिर समिति ने उद्घाटन के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्षा ज्योति राय की अध्यक्षता में भव्य और रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए यहां महिलाओं द्वारा इस अवसर पर कलश यात्रा पर मां पूर्णागिरि के जयकारे भी लगाए गए।
जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर अधिकारियों को मेले की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को मेले में कोविड 19 के तहत श्रद्धालुओं को गाइडलाइन का पालन करवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा बीते 2 सालों में कोरोना वायरस के चलते माँ पूर्णागिरि मेला कुछ दिन चलने के बाद बंद हो गया। परन्तु इस समय स्थिति सामान्य है तो इस समय लापरवाही कतई ना की जाए। उन्होंने बताया कि इस बार भी रोडवेज टनकपुर से पूर्णागिरि के लिए 10 बसें चलाएगा।
पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र सिंह पिंचा ने पूर्णागिरि मेला ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारियों को मेले की सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कोरोना से संबंधित नियमों का पालन करते हुए श्रद्धालुओं से भी नियमों का पालन कराने, यातायात व्यवस्था सुचारु रखने, स्नानघाटों पर विशेष नजर रखने के लिए कहा।
इस पावन अवसर पर अपरजिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, मेला मजिस्ट्रेट हिमांशु कफल्टिया, सीओ अविनाश वर्मा, एआरटीओ सुरेंद्र वर्मा, प्रभारी तहसीलदार पिंकी आर्य, एएमए भगवत पाटनी, एसएसबी एसी आरएन विश्वास, पुरोहित पं. गिरीश चंद्र पांडेय, मंदिर समिति अध्यक्ष किशन तिवारी, उपाध्यक्ष नीरज पांडेय, सचिव सुरेश तिवारी, कोषाध्यक्ष नवीन तिवारी, ग्राम प्रधान मंजू पांडेय, योगेश पांडेय, देव कलोनी, मनोज पांडेय, मोहन पांडेय, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री शिवराज सिंह कठायत, जिपं सदस्य किरन देवी आदि रहे।
जिला सूचना अधिकारी, चंपावत।