प्रेम और बदले की खौफनाक दास्तान: युवक की गला रेतकर हत्या, तीन दोस्त गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में प्रेमिका के संबंध करीबी दोस्त से होने पर बौखलाए युवक ने दोस्तों के साथ मिलकर युवक की गला रेतकर हत्या कर दी। हरिद्वार के रामनगर कॉलोनी रावली महदूद में, इस प्रेम प्रसंग के चलते हुई हत्या से सनसनी फैल गई है। 24 वर्षीय विनीत की गला रेतकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने गुरुवार को घटना का खुलासा करते हुए बताया कि विनीत बुधवार से लापता था। जांच में सामने आया कि विनीत अपने दोस्तों के साथ गया था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा।

यह भी पढ़ें -  रिलायंस ज्वैलरी शोरूम डकैती प्रकरण: उत्तराखंड पुलिस का बिहार में डेरा, एक डकैत पकड़ा

दोस्ती में धोखा, प्रेमिका के लिए चली हत्या की साजिश

पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी अंकुश ने बताया कि उसकी प्रेमिका ने उसे छोड़कर विनीत से संबंध बना लिया था, जिससे वह नाराज था। गुस्से में आकर उसने अपने दोस्तों सचिन और जॉनी उर्फ अनंत के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। तीनों ने पहले विनीत को शराब पिलाई और फिर गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी- कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित बोले बड़े दिल वाला है अपना विधायक सुमित

लापता युवक का शव बरामद

पुलिस को बुधवार रात को बिजेंद्र पाल ने सूचना दी थी कि उसका भाई विनीत शाम से लापता है। विनीत एक फैक्ट्री में काम करता था और शाम को दोस्तों के साथ बाइक पर निकला था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और लापता युवक का शव बरामद कर लिया।

प्रेमिका से बात करना बना मौत की वजह

अंकुश ने बताया कि कुछ समय पहले उसने विनीत से मोबाइल मांगकर अपनी प्रेमिका से बात की थी, जिससे विनीत के पास उसका नंबर आ गया और वह भी उसकी प्रेमिका से बात करने लगा। इसी के बाद प्रेमिका ने अंकुश को छोड़ दिया और विनीत से रिश्ता जोड़ लिया। इसी बात से नाराज होकर अंकुश ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर विनीत की हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें -  Mock Drill Blackout: देशभर में मॉक ड्रिल आज, क्या कार और घर के अंदर की लाइट भी करनी होगी बंद? जानें

पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूरे शहर में इस घटना को लेकर आक्रोश है, जबकि पुलिस ने मामले की जांच जारी रखी है।

Ad Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999