दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेसवे पर भीषण दुर्घटना, डंपर कार पर पलटा; सात लोगों की मौत

खबर शेयर करें -

सहारनपुर- दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार सुबह एक भयावह दुर्घटना हुई, जिसमें सहारनपुर के सैय्यद माजरा गांव के एक परिवार की कार पर तेज रफ्तार डंपर पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, परिवार किसी काम से कार में निकला था और जैसे ही वाहन गांव की सीमा छोड़कर एक्सप्रेसवे पर पहुंचा, देहरादून की ओर से खनिज लदा डंपर तेज गति से आता दिखाई दिया। अचानक सामने कार दिखने पर चालक ने ब्रेक तो लगाए, लेकिन गति अधिक होने की वजह से डंपर बेकाबू होकर सीधे कार पर जा गिरा। टक्कर और वजन की मार सहन न कर पाने के कारण कार पूरी तरह पिचक गई।

यह भी पढ़ें -  हल्दूचौड़- यहां सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत

स्थानीय लोगों का कहना है कि कार में मौजूद सात  व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें एक बच्ची भी शामिल है। हालांकि अभी तक पुलिस की ओर से मृतकों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। राहत दल और पुलिसकर्मी क्रेन की मदद से मलबा हटाने में लगे हैं।

मृतकों की पहचान इस प्रकार

  • संदीप (35) पुत्र महेंद्र
  • रानी, पत्नी महेंद्र
  • रानी की बेटी
  • एक 45 वर्षीय अज्ञात महिला
यह भी पढ़ें -  बड़ी खबर -लापता हुए दो बच्चों में से एक का गोला नदी में मिला शव

कार सवार परिवार कहां जा रहा था, यह जानकारी जुटाने के लिए पुलिस परिजन व ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है। हादसे के बाद एक्सप्रेसवे को कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया।

ग्रामीणों में आक्रोश, एक्सप्रेसवे पर लगा जाम

दुर्घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। लोगों ने शवों को हटाने से मना कर दिया और एक्सप्रेसवे पर जाम लगा दिया। स्थिति को सामान्य करने के लिए पुलिस अधिकारी मौके पर डटे हुए हैं

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999