उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा!, गहरी खाई में गिरने से 2 की दर्दनाक मौत

खबर शेयर करें -
uttarakhand-pithoragarh-car-fall-ditch-two-youth-die

Uttarakhand Pithoragarh News: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां पर गंगोलीहाट पिथौरागढ़ मोटर मार्ग में बीते दिन देर रात एक कार हादसे का शिकार हो गई। कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।

हादसा इतना भयानक था कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। तो वहीं दूसरे ने जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस भी हादसे की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें -  भारी बारिश के बीच सीएम धामी ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का किया ट्रैक्टर से दौरा।।(वीडियो)

उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा!

पर्वतीय इलाकों में पुलिस-प्रशासन के सख्ती और दावों के बाद भी सड़क हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला गंगोलीहाट पिथौरागढ़ मोटर मार्ग से डूनी से चहज जाने वाले मार्ग से सामने आ रहा है। जहां पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। कहा जा रहा है कि 30 साल के सुरेश सिंह और 35 साल के पवन सिंह दोपहर को खटीमा से ब्रेजा कार से निकले थे।

यह भी पढ़ें -  परिवहन विभाग के चेकिंग अभियान में 62 वाहनों के चालान 06 वाहन सीज
ACCIDENT NEWS

गहरी खाई में गिरने से 2 की दर्दनाक मौत

इसी बीच डूनी चहज मार्ग के पास कार 400 मीटर गहरी खाई में गिर गई। चालक सुरेश सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घायल पवन सिंह को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। दोनों युवक शादीशुदा थे। घटना से दोनों के घर में कोहराम मच गया है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999