नगला में अतिक्रमण हटाने से प्रभावित लोगों का नगला बचाओ अभियान के तहत हुआ विशाल धरना प्रदर्शन

खबर शेयर करें -

पंतनगर। उधमसिंह नगर जिले के अंतर्गत नगला में अतिक्रमण हटाने से प्रभावित लोगों का अतिक्रमण हटाओ अभियान पर तत्काल रोक लगाने की मांग को लेकर नगला बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे अनिश्चितकालीन धरने के चौथे दिन रविवार को भी भारी संख्या में लोगो ने धरना दिया। आज धरना स्थल पर पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता एंव किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने लोगो को नगला बचाने का पुरा आश्वासन दिया साथ ही उन्होंने सभी नगला वासियों से किसी की बातों में न आकर एकजुट रहने की अपील की है।

यह भी पढ़ें -  वृद्धावस्था/ विधवा/ किसान/ दिव्यांग व अन्य पेंशन के लिए अब सीधे ऐसे करें ONLINE आवेदन

बताते चले कि बीते दिनों हाईकोर्ट के आदेश के बाद नगलावासियों को अपने आशियाने उजड़ने का डर सता रहा है। क्योकि इससे पहले वन विभाग,पीडब्ल्यूडी,और पंननगर विश्वविघालय के अधिकारियों ने नगला के 700 परिवारो को अतिक्रमण मुक्त करने का नोटिस थमाया है जिसके बाद से लोगों में हडकमं मचा हुआ है इसी को लेकर बीते तीन दिन से नगलावासी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए है आज चौथे दिन भी सैकडो की संख्या में नगलावासियों ने प्रदर्शन कर सरकार से उनके आशियाने को न तोड़ने की अपील की है।

यह भी पढ़ें -  कोविड कर्फ्यू दौरान जनपद में समस्त शैक्षिक, प्रशिक्षण, कोचिंग संस्थान आदि अग्रिम आदेशों तक बंद रहेंगे, डीएम ने दिए आदेश


इधर आज धरनास्थल पहुचें वरिष्ठ भाजपा नेता एंव किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने काग्रेंस नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ कांग्रेसियों ने हाईकोर्ट में नगला को अतिक्रमणकारी क्षेत्र बताकर यचिका दाखिल कर दी थी जिसका खामियाजा अब नगलावासी भुगत रहे हैं। उन्होंने कहा कि वन विभाग, लोक निर्माण विभाग और पंतनगर यूनिवर्सिटी द्वारा नगला क्षेत्र को अतिक्रमण कारी घोषित करते हुए उन्हें कब्जा हटाने के नोटिस थमा चुका है जिसकी वजह से नगला वासियों में भय का माहौल है। उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर नगला के लोगों को राहत दिलाने का प्रयास कर रहे हैं। साथ ही उन्होने कहा कि राज्य सरकार नगला वासियों के साथ है।

यह भी पढ़ें -  बारिश के चलते रात करीब साढ़े तीन बजे गुनाकोट स्थित सात रतबे में एक मकान के ऊपर पेड़ गिरने से एक महिला व बच्चे की मौत


उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से किसी की बातों में ना आकर एकजुट रहने तथा नगला बचाओ संघर्ष समिति के तहत गठित समिति को सहयोग करने की भी अपील की है। उन्होंने कहा है कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और जल्द ही नगला वासियों को अवश्य राहत मिलेगी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999