पत्नी को बेचने निकला था पति, पड़ोसियों ने कर दी धुनाई; अब अस्पताल में भर्ती

खबर शेयर करें -

इकड़ी रोड पर स्थित नई बस्ती में आरोपित अपनी पत्नी को पीट रहा था। तभी पड़ोस की महिलाएं भी बीच-बचाव को पहुंच गई। इस दौरान आरोपित ने उनके साथ भी मारपीट कर दी।

इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और जमकर लाठी-डंडे व धारदार हथियार चले। जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़ें -  जय मां यमुना के जयकारों के साथ खुले यनुमोत्री धाम के कपाट, हजारों श्रद्धालु बने इस पल के साक्षी

नई बस्ती में गुरुवार देर रात आरोपित युवक अपनी पत्नी को पीट रहा था। शोर-शराबा होने पर पड़ोस की महिलाएं पहुंच गई और बीच-बचाव कराने लगी। तभी आरोपित युवक ने महिलाओं से भी मारपीट कर दी। इस दौरान मारपीट में एक महिला घायल हो गई।

इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और धारदार हथियार व जमकर लाठी-डंडे चले। जिसमें इमरान, आदिल व अलीमोहम्मद और दूसरे पक्ष से आरोपित घायल हो गया। सूचना पर पुलिस पहुंची और घायलों का सीएचसी लेकर पहुंची।

यह भी पढ़ें -  रानीखेत के गोल्फ मैदान तक पहुंची जंगल की आग, मची खलबली

जहां चिकित्सकों ने इमरान की गंभीर हालत होने पर मेरठ रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक रमाकांत पचौरी ने बताया कि दोनों पक्षों में केवल लाठी-डंडे चले है। धारदार हथियार चलने वाला कोई मामला नहीं है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999