आन्दोलन की अनदेखी करना भाजपा सरकार को पड़ेगा भारी और आनेवाले चुनावों में भाजपा का होगा सुपड़ासाफ : चन्दन सिंह मटियाली

खबर शेयर करें -

*मागें पूरी होने तक जारी रहेगा आन्दोलन !
*आन्दोलन की अनदेखी करना भाजपा सरकार को पड़ेगा भारी और आनेवाले चुनावों में भाजपा का होगा सुपड़ासाफ : चन्दन सिंह मटियाली !

मालिकाना अधिकार लेने, बागजाला को राजस्व गाँव बनाने, पंचायत चुनावों में मताधिकार पुनः बहाल करने, निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटाने, जल जीवन मिशन योजना से टूटी सड़कों का निर्माण करने, जल जीवन मिशन कार्य को पूरा कर हर घर नल, हर घर जल देने का कार्य शुरू करने, गोवंश संरक्षण अधिनियम के चलते आवारा सरकारी गोवंश से पशुपालकों, किसानों, राहगीरों को हो रहे जानमाल के नुकसान से निजात दिलाने के लिए गोवंश की स्थिति अनुसार सरकारी मूल्य निर्धारण कर सरकारी खरीद की गारंटी करने के लिए बागजाला में चल रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन 62 वें दिन भी जारी रहा ।
किसान महासभा बागजाला कमेटी सदस्य चन्दन सिंह मटियाली ने भाजपा सरकार द्वारा ग्रामीणों के मालिकाना अधिकार, निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटाने के लिए आज 62 दिनों से लगातार चल रहे अनिश्चितकालीन धरने की अनदेखी करने का खामियाजा भुगतना पड़ेगा उन्होंने कहा सरकार समय रहते समस्याओं का समाधान करे अन्यथा चुनावों में भाजपा का सूपड़ा साफ करने के लिए ग्रामीण अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे ।
62 वें दिन के धरना प्रदर्शन को अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनन्द सिंह नेगी, हेमा देवी, मो. परवेज, संजय प्रसाद, सुनीता ने मांगें पूरी होने तक आन्दोलन चलाये रखने का आह्वान करते हुए सम्बोधित किया ।
62 वें दिन के धरना प्रदर्शन में सिंह नेगी, अनीता अन्ना, मीना भट्ट, दौलत सिंह कुंजवाल, वेद प्रकाश, संजय प्रसाद, नसीम अहमद, पार्वती देवी, विमला देवी, हरि गिरि, भगवती देवी, हेमा देवी, शांति देवी, हीरा देवी, दिनेश चन्द्र, पार्वती देवी, वासुदेव, भुवन चन्द्र, मुन्नी देवी, जस राम, चंदन सिंह मटियाली, आजम, रेखा देवी, लीला देवी, परवेज, शोभा, हेमा, सुनीता देवी आदि ने भागीदारी की। धरना सभा का संचालन सचिव वेद प्रकाश ने किया ।

यह भी पढ़ें -  2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा एम्स सैटेलाइट सेंटर, युवाओं को मिलेगा रोजगार

वेद प्रकाश
सचिव
अखिल भारतीय किसान महासभा बागजाला कमेटी द्वारा जारी

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999