कोटाबाग में सरकारी जमीन से प्रशासन ने तोड़ा अवैध अतिक्रमण
कालाढूंगी:- तहसील के राजकीय इण्टर कालेज कोटाबाग के सामने खाली पड़ी सरकारी जमीन पर कुछ लोगों द्वारा किये जा रहे अवैध अतिक्रमण को प्रशासन की टीम ने तोड़ दिया। प्रशासन ने सरकारी जमीन पर नोटिस बोर्ड चस्पा कर जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है।
उपजिलाधिकारी गौरव चटवाल के आदेशों पर तहसीलदार,पुलिस व वन विभाग की टीम ने सरकारी जमीन पर बन रहे अवैध दुकानों का संयुक्त निरीक्षण कर काम अतिक्रमण हटा दिया गया है।
तहसीलदार प्रियंका रानी ने बताया कि आंवलकोट-खिमुवापिपल गाँव की सीमा पर सरकारी जमीन पर कुछ लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर करीब 8-10 दुकानों पर टीन शेड डालकर पक्के निर्माण करा दिए गए थे। जिसे प्रशासन की टीम ने हटा दिया है।