अवैध शराब तस्करी को लेकर आबकारी महकमा बना हुआ है गैरजिम्मेदार।

खबर शेयर करें -


लालकुआं पुलिस ने खोला माेर्चा, एक शराब तस्कर और दबोचा।
हल्दूचौड़
लोकसभा चुनाव नजदीक आते देख निरंतर सक्रिय हो रहे शराब तस्करों को लेकर जहां आबकारी महकमा कुंभकर्णी नींद सोया है वहीं स्थानीय पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। कोतवाली लालकुआं की बिंदुखत्ता हल्दूचौड़ पुलिस चौकी की टीम द्वारा लगातार शराब तस्‍करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है ताकि चुनाव में अवैध शराब का इस्तेमाल न हो सके और अवैध रूप से बनाई गई जहरीली शराब से कोई जनहानि न होने पाए। हालाकि अवैध शराब पर अंकुश लगाए जाने को लेकर आबकारी महकमे के जिम्मेदार अधिकारी तमाम दावे करते हों किंतु यहां जिम्मेदार आबकारी महकमा इस दिशा में लंबे समय से गैर जिम्मेदार दिखाई दे रहा है । किंतु लालकुआं कोतवाली पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ व्यापक अभियान छेड़ा है नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के क्रम में हल्दूचौड़ चौकी पुलिस ने बुधवार देर शायं मोटाहल्दू रिलायंस पेट्रोल पंप के पास से शराब तस्कर सुरेश जोशी पुत्र उर्बादत्त को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से 71 कच्ची शराब के पाउच बरामद करते
उसके खिलाफ 60आबकारीअधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर किया है। टीम में चौकी प्रभारी सोमेंद्र सिंह उप निरीक्षक बंदना चौहान कांस्टेबल अनिल शर्मा गुरमेज सिंह और मनीष कुमार शामिल रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा ट्रक तीन घायल

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999