IMD ने जारी किया इन जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट, पढ़ लें अपडेट

खबर शेयर करें -



उत्तराखंड में आज पहाड़ों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने देहरादून समेत तीन जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों में सावधानी बरतने की हिदायत दी है.


मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार बुधवार को राजधानी देहरादून, चमोली और बागेश्वर जिलों में कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. जिसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि राज्य के अन्य ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड – चार धाम यात्रा का पंजीकरण पोर्टल खुला, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

मौसम विभाग ने की सावधानी बरतने की अपील
मौसम वैज्ञानिकों ने तीन जिलों के लिए भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी कर संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन की आशंका को देखते हुए न जाने की अपील की है. इसके अलावा नदी-नालों में जलभराव की आशंका जताते हुए सावधानी बरतने की हिदायत दी है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999