फाइल
उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. मौसम विभाग ने दो जिलों के लिए बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.
IMD ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में राजधानी देहरादून और उत्तर काशी के 2500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले अलग-अलग स्थानों पर भारी बर्फबारी होने की संभावना जताई है. जिसके बाद मैदानी इलाकों में ठंड और अधिक बढ़ जाएगी. ऐसे में आम-जनमानस से सावधानी बरतने की अपील की है.
28 दिसंबर को भी बिगड़ा रहेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 28 दिसंबर यानी की कल भी 2000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है. बता दें बीते गुरुवार को देहरादून का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री इजाफे के सर्ग 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ये तापमान बीते 10 सालों में सबसे कम रहा.