

उत्तराखंड में पल-पल मौसम का मिजाज बदला रहा है. मौसम विभाग ने प्रदेश के चार जिलों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में जाने से बचने की हिदायत दी है.
मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 8 जुलाई को राजधानी देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और चंपावत जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. ऐसे में मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही इन जिलों के लिए आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई है.
प्रदेश के 74 सड़के बंद
बता दें प्रदेश में भारी बारिश के चलते मलबा आने से 74 सड़के बंद हो गई हैं. जिन्हें खोलने के प्रयास जारी है. जबकि पीपलकोटी और नंदप्रयाग के पास अवरूद्ध बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए खुल गया है. इन मार्गों पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है. हालांकि मौसम वैज्ञानिकों ने मौसम का अपडेट देख कर ही पहाड़ों पर आवाजाही करने की सलाह दी है