प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हल्द्वानी शहर के लिए 2000 करोड की घोषणाओं पर शीघ्र कार्याे पर होगा क्रियान्वयन

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी – प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हल्द्वानी शहर के लिए 2000 करोड की घोषणाओं पर शीघ्र कार्याे पर होगा क्रियान्वयन। यह बात केन्द्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भटट ने सर्किट हाउस काठगोदाम में अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्था टाटा कंसैल्टिंग इंजीनियरिंग(टीसीई) के साथ बैठक के दौरान कही।
विगत वर्ष प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा शहर के विकास हेतु 2000 करोड की घोषणा के अन्तर्गत हल्द्वानी शहर के लिए सीवर, पेयजल,प्रशासनिक भवन, ग्रीन डप्लमेंट, रोड, पार्किंग,ट्रान्सपोर्ट एवं फायर एवं इमरजेंसी सर्विस हेतु डीपीआर पर तैयारियां अन्तिम चरण में हैं।


मंत्री श्री भटट ने बताया कि हल्द्वानी शहर मे पेयजल एवं सीवर का डीपीआर तैयार कर प्रस्तुत कर दी गई है। जिसमें जल्द ही कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। उन्होंने कहा शेष प्रस्तावों पर जल्द ही डीपीआर तैयार कर कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। इसके लिए मंत्री भी भटट ने बैठक में अधिकारियों को डीपीआर हेतु युद्ध स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिये ताकि तीन माह के भीतर कार्य प्रारम्भ कर दिया जाए। उन्होंने कहा डीपीआर तैयार होने से हल्द्वानी का समुचित विकास होगा। इससे हल्द्वानी शहर की पेयजल, सीवर, पार्किंग, सडक आदि से शहर का समुचित विकास होगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य के जिलाधिकारी को सरकार द्वारा नोडल अधिकारी नामित किया है।
बैठक में कार्यदायी टाटा कंसैल्टिंग इंजीनियरिंग कम्पनी के इंजीनियरों ने पावर प्वाइंट के माध्यम से बताया कि शहर की पेयजल व्यवस्था हेतु 835 करोड, सीवरेज हेतु 462 करोड, प्रशासनिक भवन, वेंडर जोन, सडक चौडीकरण, पार्किंग, ट्रान्सपोर्ट एवं फुटपाथ हेतु 500 करोड तथा फायर एवं इंमरजैंसी सर्विस हेतु 100 करोड का डीपीआर तैयार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पेयजल एवं सीवर का डीपीआर तैयार कर प्रस्तुत कर दी है शेष पर कार्य गतिमान है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड युवा महोत्सव 2023 का हुआ आगाज,सीएम ने की कार्यक्रम में शिकरत

शहर में पेयजल की समस्या के समाधान हेतु नये 11 ओवरहैड टैंक तथा 08 नये ट्यूवैल प्रस्तावित है जिससे शहर की पेयजल समस्या से निजात मिल सकेेगी। इसके साथ ही शहर में वर्षाकाल में नैनीताल रोड व कालाढूगी रोड के अलावा अन्य स्थानों मेे जलभराव का ड्रेनेज प्लान भी प्रस्तावित है। इसके साथ ही रोड कनेक्टिविटी, पर्वतीय क्षेत्रों के लिए अलग से बस स्टेशन,आडिटोरियम बनाया जायेगा।
मंत्री श्री भटट ने बैठक में कहा कि प्रधानमंत्री की घोषणा के अन्तर्गत तीन माह के भीतर सभी प्रस्तावों की डीपीआर तैयार कर कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा जल्द ही जनता को हल्द्वानी का विकास धरातल पर दिखेगा और हल्द्वानी शहर हाईटेक शहर के रूप में शुमार होगा।
बैठक में उच्चशिक्षा मंत्री धनसिंह रावत, मेयर डा0 जोगेन्दर पाल सिंह रौतेला, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, लक्ष्मण सिंह खाती के साथ ही जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भटट,प्रभागीय वनाधिकारी वैभव कुमार, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय,अधिशासी अभियंता पेयजल अशोक कुमार कटारिया, सिचाई केएस बिष्ट,एआरटीओ विमल पाण्डे, टाटा कम्पनी के दीपांकर दत्ता,उर्मिला अधिकारी,हिमांशु टंडन के साथ ही एडीबी के अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें -  जब पुलिस को देखकर लाश उठ कर बैठ गई.मचा हड़कंप

जिला सूचना अधिकारी, नैनीताल 8171555477

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999