एक्शन में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, तीनपानी से लेकर मोटाहल्दू तक सड़कों का किया निरीक्षण

खबर शेयर करें -

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने आज हल्द्वानी के तीनपानी से लेकर मोटाहल्दू तक एनएच की सड़कों का विभागीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को समस्याओं का तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए हैं।

L
कुमाऊं कमिश्नर मंगलवार सुबह सड़कों के निरीक्षण के लिए पहुंचे। सबसे पहले कमिश्नर दीपक रावत तीनपानी के पास एनएच के ओवर ब्रिज की तरफ गए। बता दें कि यहां पर बरसात के दिनों में लगातार लोगों के घरों में जल भराव हो रहा है। इसके चलते लोग काफी परेशान हैं। कमिश्नर के निरीक्षण के दौरान लालकुआं विधायक मोहन बिष्ट भी मौजूद रहे। उन्होंने जलभराव की समस्या से कुमाऊं कमिश्नर को अवगत कराया गया।

यह भी पढ़ें -  अयोग्य घोषित होने के बाद Vinesh Phogat की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में हुईं भर्ती


जल भराव वाले स्थानों पर बनाए जाएंगे ड्रेनेज सिस्टम
कमिश्नर दीपक रावत ने कहा की जिन जगहों पर जल भराव की स्थिति हो रही है वहां पर ड्रेनेज सिस्टम बनाए जाएंगे। इसको लेकर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं साथ ही अगर कोई अन्य उपाय हो सकते हैं उसको भी देखा जा रहा हैं ताकि लोगों की समस्या का समाधान हो सके।

यह भी पढ़ें -  यहां सड़क हादसे में हुई पेट्रोल पंप स्वामी की मौत

इसके साथ ही एनएच द्वारा अधिकृत की गई जमीनों के संबंध में भी कुछ दिक्कतें सामने आई हैं। जिसमें कुमाऊं कमिश्नर द्वारा संबंधित अधिकारियों को समस्या का तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999