नशे की लत में मां ने तीन माह की मासूम की हत्या का किया प्रयास

खबर शेयर करें -

पहाड़ में नशे की लत में मां ने तीन माह की मासूम की हत्या का प्रयास किया है। मासूम को बेरहमी से मारा, जबकि पति और सास से रुपयों की मांग की। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची की जान बचाई। आरोपी मां को पकड़ लिया। बच्ची को बाल कल्याण समिति के संरक्षण में सौंप दिया।


जानकारी के अनुसार बेस अस्पताल की नर्स स्नेह लता अपने बेटे, बहू और तीन माह की पोती के साथ अस्पताल परिसर में रहती है। बुधवार की देर शाम बहू पार्वती दिक्षित उर्फ कशिश ने अपने तीन माह की पुत्री श्रद्धा दिक्षित को बुरी तरह से पीटा इसके बाद उसका गला दबाकर मारने की कोशिश की। ऐसे में पति शिवम दिक्षित और सास स्नेहलता ने आपातकालीन 112 नंबर में काल कर सूचना दी। सूचना पर बेस चौकी प्रभारी नेहा राणा के नेतृत्व में मौके पर पहुंची, पुलिस ने बमुश्किल बच्ची को बचाया। आरोपी मां को दबोच लिया। गुरुवार को पुलिस ने जिला अस्पताल में बच्ची का मेडिकल करवाया। सास का आरोप है कि बहू पारुल नशे का सेवन करती है। वह सास और अपने पति से ढाई लाख रुपये की मांग कर रही थी। जल्द पैसे नहीं देने पर अपनी पुत्री के साथ सास और पति को भी मारने की धमकी दे रही थी। शाम करीब छह बजे से रात तक उसने पुत्री को मारा। इधर, चाइल्ड हेल्पलाइन के साथ पुलिस ने बच्ची का मेडिकल परीक्षण करवाया। बच्चे को बाल कल्याण समिति के संरक्षण में भेजा। पुलिस आरोपी को पकड़ने के बाद कार्रवाई कर रही है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह(से नि) ने राजभवन में गोल्फ क्लब नैनीताल द्वारा आयोजित 18वें ’’गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट’’ का टी-ऑफ (Tee off) खेलकर शुभारम्भ किया