कुंडा थाना क्षेत्र में स्थित गौरा फार्म में एक तेंदुआ एक किसान के खेत में स्थित बोरवेल में फंस गया। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी। मौके पर तेंदुए का रेस्क्यू करने पहुँची वन विभाग की टीम इतने उसे पकड़ने का प्रयास कर ही रही थी कि वह बोरवेल से निकलकर जंगल की ओर भाग खड़ा हुआ।
आपको बता दें कि कुंडा थाना अंतर्गत गौरा फार्म में आशुतोष कशयप का खेत है। आज सुबह जब वे अपने खेत पर पहुँचे तो बोरवेल के अंदर से आ रही दहाड़ सुनकर चौंक गए। उन्होंने बोरवेल में झांक कर देखा तो एक तेंदुआ बोरवेल के पाइप में फंसा हुआ था। देखते ही देखते वहाँ भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर वनक्षेत्राधिकारी संजीव कुमार अपनी टीम के साथ तेंदुए का रेस्क्यू करने पहुँचे। रेस्क्यू की तैयारी की ही जा रही थी कि इसी दौरान तेंदुआ पाइप से निकल कर बोरवेल को कौने में छिप कर बैठ गया। जैसे ही वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिये जाल फेंकने का प्रयास किया। तेंदुआ बोरवेल से छलांग मारकर बाहर निकल आया और देखते ही देखते जंगल की ओर भाग गया।
चश्मदीदों ने बताया कि कुत्ते का शिकार करते समय दोनों बोरबेल में कूद पड़े और पाइप में एक साथ फंस गए।