जिलाधिकारी की कमान मिलने के बाद से ही सविन बंसल एक्शन मोड़ में है. भारी बारिश के बीच डीएम ने तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. समय पर न पहुंचने वाले अधिकारियों को डीएम ने आखिरी चेतावनी दी है. वहीं कुछ का तबादला भी किया है. डीएम के औचक निरीक्षण के बाद से अधिकारी कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
जिलाधिकारी सविन बंसल शुक्रवार सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर भारी बारिश के बीच तहसील कार्यालय पंहुचे. जिलाधिकारी ने अटेंडेंस रजिस्टर को देखने के बाद देरी से आने वाले कर्मियों को चेतावनी दी है. डीएम ने साढ़े दस बजे के बाद आने वाले कर्मियों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही सुस्त कार्य प्रणाली पर डब्लू.बी.एन, ए.डब्लू.बी.एन के तबादले के आदेश जारी कर दिए हैं.
गंदगी पाए जाने पर सम्बंधित ठेकेदार से वसूला जुर्माना
डीएम ने कार्यालयों में जनमानस के लिए आदर्श माहौल स्थापित करने और वहां आने वाले लोगों के साथ व्यवहार में सौम्यता रखने और आमजन की समस्याओं को संवेदनशीलता से निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं. निरीक्षण के दौरान डीएम ने ने तहसील परिसर में सीढीयों पर गंदगी पाए जाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए सफाई व्यवस्था के लिए लगाए गए ठकेदार पर एक लाख जुर्माना की कार्यवाही के निर्देश दिए हैं.
DM ने लिफ्ट खराब होने पर जताई नाराजगी
डीएम सविन बंसल ने निरीक्षण में तहसील परिसर में लिफ्ट खराब होने पर नाराजगी जाहिर की. इस दौरान मौके पर मौजूद एमडीडीए के अधिकारियों ने बताया कि लिफ्ट पर मरम्मत कार्य किया जा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने एक माह के भीतर लिफ्ट ठीक कराने के निर्देश दिए हैं. डीएम ने निरीक्षण के दौरान तहसील में वसूली की प्रकरणों की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए वसूली बढाने के निर्देश दिए हैं.
बकायेदारों से वसूली करने के दिए निर्देश
डीएम ने निर्देश दिए कि 10 लाख से अधिक के बकायेदारों से एक महीने के भीतर वसूली की जाए. डीएम ने इस काम में लापरवाही बरतने पर निलंबन की कार्यवाही की चेतावनी दी है. जिलाधिकारी ने लम्बित वाद की स्थिति जानी, म्यूटेशन आदेश के बाद पोर्टल पर अपडेट किये गए अभिलेखों का विवरण जाना. इसके साथ ही निर्देशित किया कि म्यूटेशन के आदेश के बाद तत्काल पोर्टल पर अपडेट कर लिए जाए.
मैकेनाईज पार्किंग बनाने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी सविन बंसल ने पुलिस, नगर निगम, एमडीडीए के अधिकारियों के साथ पुरानी तहसील का निरीक्षण किया. तहसील में पार्किंग की समस्या देखते हुए पार्किंग बनाने के दिए निर्देश. डीएम ने कहा इस स्थान पर मल्टीलेवल ओटोमैटिक मैकेनाईज पार्किंग बनाने की दिशा में कार्य किया जाए. बता दें पुराने तहसील परिसर में पार्किंग बनने से जहां बाजार की सड़कें जाम मुक्त रहेंगी, वहीं यातायात व्यवस्था में सुधार होगा