गायत्री शक्तिपीठ हल्दूचौड़ में बसंत पर्व की धूम, उपनयन, विद्यारंभ आदि संस्कार हो रहे हैं

खबर शेयर करें -

 

ज्ञान यज्ञ की ज्योत जलाकर हम घर-घर में जाएंगे नया सवेरा नया उजाला इस धरती पर लाएंगे इस संकल्प को लेकर यहां गायत्री शक्तिपीठ हल्दूचौड़ में बसंत पर्व धूमधाम से मनाया गया अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक युग ऋषि आचार्य पंडित श्रीराम शर्मा जी के आध्यात्मिक जन्मदिन बसंत पंचमी पर आज यहां सैकड़ो उपनयन ,विद्यारंभ संस्कार संपन्न कराए गए

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: नो पार्किंग और गलत दिशा में चलने पर परिवहन विभाग ने 73 और पुलिस टीम ने 12 वाहनों के किए चालान

सुबह से ही यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा बड़ी संख्या में लोगों ने मुंडन उपनयन विद्यारंभ आदि संस्कारों के लिए पंजीकरण करवाया संख्या को ज्यादा देखते हुए संस्कार अलग-अलग पालियां में संपन्न कराए जा रहे हैं वेद माता मां गायत्री के पवित्र आंचल में बैठकर मंत्र उच्चारण के बीच यज्ञोपवीत विद्यारंभ संस्कार संपन्न कराए गए गायत्री शक्तिपीठ में श्रद्धा और विश्वास के संगम के बीच उल्लास का भी अनुपम नजारा दिखाई दिया एक साथ सामूहिक यज्ञ एवं अन्य संस्कारों के होने से पूरा दृश्य सामाजिक समरसता एवं सौहार्द से दिखाई दिया वेद की बोले ऋचाएं सत्य को धारण करें हर्ष में हो मग्न सारे शोक सागर से तरें रें जैसे वेद वाक्य की गूंज के बीच शक्तिपीठ के विद्वान आचार्यों के द्वारा संस्कार संपन्न कराए गए उल्लेखनीय है कि गायत्री शक्तिपीठ में बसंत पर्व विराट महोत्सव के रूप में मनाया जाता है और यह युग ऋषि पंडित श्रीराम शर्मा जी का आध्यात्मिक जन्म दिवस भी माना जाता है अतः गायत्री शक्तिपीठ के अनुयाई इस उत्सव को अपना प्रमुख उत्सव के रूप में मनाते हैं और लोगों के सुखी एवं समृद्धशाली जीवन की कामना करते हैं

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999