गोरापड़ाव में 23 वर्षीय युवती संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकी, मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पोस्टमार्टम; आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी न्यूज़- गोरापड़ाव हाथीखाल निवासी 23 वर्षीय युवती संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटकी मिली। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया और बाद में शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

पुलिस के अनुसार, गौला नदी में मजदूरी करने वाला गौतम सक्सेना अपनी पत्नी योगिता और डेढ़ वर्ष की बेटी के साथ गोरापड़ाव में किराए के मकान में रहता है। दंपत्ति गौला में रेत-बजरी छानने का काम करते हैं। बीती रात अचानक योगिता ने कमरे के अंदर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।

यह भी पढ़ें -  सड़क हादसे में बाप- बेटी की दर्दनाक मौत

घटना की जानकारी तब मिली जब उनकी छोटी बेटी रोने लगी। रोने की आवाज सुनकर गौतम कमरे तक पहुंचा तो उसने पत्नी को फंदे पर लटका देखा। आनन-फानन में परिजन योगिता को डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे स्वजनों ने बताया कि योगिता कुछ दिनों से बुरे सपनों और मानसिक तनाव से परेशान थी। उनका कहना है कि पास में रहने वाले एक युवक ने भी कुछ समय पहले फांसी लगाई थी और शायद वही घटना योगिता के दिमाग में घर कर गई। परिवार का संदेह है कि मानसिक दबाव ने योगिता को यह कदम उठाने पर मजबूर कर दिया होगा।

यह भी पढ़ें -  कांग्रेस ने भी एक और प्रत्याशियों की सूची जारी की, लालकुआं से इन्हें बनाया प्रत्याशी।

मेडिकल चौकी प्रभारी भूपेंद्र सिंह मेहता ने बताया कि योगिता और गौतम की शादी को पांच वर्ष भी पूरे नहीं हुए थे, ऐसे मामलों में नियम के तहत मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया जाता है। घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

पुलिस ने कहा कि आत्महत्या के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही होगी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999