हल्द्वानी में भाजपा ने दिया 19 साल के इस युवक को पार्षद का टिकट………………… खूब हो रही किरकिरी………………

खबर शेयर करें -

Comments

हल्द्वानी। यहां नगर निगम चुनाव में अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां एक वार्ड में भाजपा ने एक ऐसा उम्मीदवार मैदान में उतार दिया जिसकी उम्र ही चुनाव लड़ने की नहीं थी। मामला सुर्खियों में है और भाजपा हंसी का पात्र बनी हुई है।
दरअसल, भाजपा ने एक ऐसे उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारा था, जिसकी उम्र 21 साल से कम थी, जो कि चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम आयु मापदंड है।
वार्ड नंबर 15, किदवई नगर की ओबीसी सीट से भाजपा ने फैजान अली नाम के प्रत्याशी को मैदान में उतारा था। लेकिन जब फैजान नामांकन कराने के लिए पहुंचे, तो उनकी आयु का हिसाब देखकर अधिकारियों ने यह स्पष्ट किया कि वह चुनाव लड़ने योग्य नहीं हैं। फैजान की उम्र 19 साल से थोड़ी अधिक थी, और 21 साल की न्यूनतम आयु के बिना वह चुनाव नहीं लड़ सकते थे।
फैजान के पिता असगर अली ने बताया कि उनके बेटे ने भाजपा से टिकट के लिए आवेदन किया था और उसे टिकट मिल भी गया था। वह रविवार को नामांकन कराने पहुंचे थे, लेकिन जब उसकी उम्र पूछी गई, तब पता चला कि वह चुनाव लड़ने के योग्य नहीं हैं। इस कारण उसका नामांकन रद्द कर दिया गया।
भाजपा के इस कृत्य ने पार्टी के पर्यवेक्षकों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। तहसीलदार सचिन कुमार ने पुष्टि की कि चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार की उम्र 21 साल होनी अनिवार्य है।
चुनाव प्रक्रिया में उम्र और दस्तावेजों का सही तरीके से सत्यापन न किए जाने पर भाजपा की चयन प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि, इस गड़बड़ी के बाद पार्टी ने फैजान अली की जगह एक अन्य उम्मीदवार को मैदान में उतारा है, लेकिन यह घटना भाजपा के लिए एक हास्यास्पद स्थिति उत्पन्न कर गई है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999