लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में प्राचार्य के दिशा निर्देशन में दीपावली पर्व के अवसर पर गृह विज्ञान, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान और अंग्रेजी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से 21 अक्टूबर को एक दिवसीय दीपावली हाट, स्वनिर्मित सामग्री व भोज्य पदार्थ स्टॉल, प्रदर्शनी एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे रंगोली, ऐपण, दीया और गमला सजाओ का आयोजन किया जाएगा।
प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. बीना मथेला ने विद्यार्थियों को अपनी रचनात्मक और कलात्मक प्रतिभा को इस प्रकार के आयोजनों में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग कर प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित किया। बी.एड. विभागाध्यक्ष वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. ललित मोहन पाण्डे ने फर्स्ट दीपावली हाट स्टॉल प्रर्दशनी को सफल बनाने के लिए विद्यार्थियों को जागरुक किया। दीपावली पर्व के अवसर पर 21 अक्टूबर को महाविद्यालय में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजक असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मनीषा कड़ाकोटी, डॉ. गीता तिवारी पाण्डे, डॉ. हेमलता गोस्वामी, वसुन्धरा लसपाल, मनीषा पाण्डे ने समस्त छात्र-छात्राओं को अनुशासित ढंग से एक दिवसीय दीपावली हाट स्टॉल प्रदर्शनी और विभिन्न प्रतियोगिताओं को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने के लिए प्रेरित करते हुए महाविद्यालय के समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं को आमंत्रित करते हुए उनकी गरिमामय उपस्थिति की अपेक्षा की गई।