

नैनीताल/ हल्द्वानी – त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के अंतर्गत जिले में निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। जिला प्रशासन ने भीमताल स्थित विकास भवन में पंचायत चुनाव से जुड़ी शिकायतों के निवारण हेतु पंचायत चुनाव शिकायत प्रकोष्ठ’ की स्थापना की है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) अनामिका ने बताया कि यदि किसी मतदाता, अभ्यर्थी या आम नागरिक को पंचायत चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार की गड़बड़ी, अनियमितता या शिकायत है, तो वह अपनी शिकायत ईमेल आईडी – [email protected] पर भेज सकता है। इसके अलावा शिकायतकर्ता सीधे दूरभाष के माध्यम से भी संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 05942-297308 जारी किया गया है।
प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि प्राप्त शिकायतों पर प्राथमिकता के आधार पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी, ताकि चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे और किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।
2 जुलाई को जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
इसी क्रम में पंचायत चुनावों के सुचारु संचालन को लेकर जिला प्रशासन पूरी सक्रियता से तैयारियों में जुटा हुआ है। निर्वाचन प्रक्रिया को व्यवस्थित और कुशलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए जिले में तैनात सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी अनामिका ने जानकारी दी कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार, 2 जुलाई 2025 को पूर्वाह्न 11:00 बजे से आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण का स्थान प्रसार प्रशिक्षण केंद्र (ETC), बागजाला हल्द्वानी निर्धारित किया गया है।
उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे निर्धारित समय पर प्रशिक्षण स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें और चुनाव संबंधी अपनी भूमिकाओं, जिम्मेदारियों एवं प्रक्रियाओं को भली-भांति समझें।
जिला प्रशासन ने पंचायत चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से संपन्न कराने के लिए आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। जनता से भी अपील की गई है कि वे निर्वाचन प्रक्रिया में सहयोग करें और किसी भी प्रकार की शिकायत अथवा गड़बड़ी की सूचना तुरंत उपलब्ध माध्यमों से दें