एमबीजपीजी कालेज हल्द्वानी में पावर प्रोजेक्टर के माध्यम से मतदान की गोपनीयता बनाये रखने सहित निर्वाचन के अन्य कार्यों को त्रुटि रहित करने के लिए सैद्धान्ति एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।

खबर शेयर करें -

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतंत्र,निष्पक्ष, समयबद्ध तथा पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराये जाने हेतु मंगलवार को रिर्जव महिला पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी को एमबीजपीजी कालेज हल्द्वानी में पावर प्रोजेक्टर के माध्यम से मतदान की गोपनीयता बनाये रखने सहित निर्वाचन के अन्य कार्यों को त्रुटि रहित करने के लिए सैद्धान्ति एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।


जिलाधिकारी ने श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि विशेष परस्थितियों में रिर्जव कार्मिकों की तैनाती की जाती है,तांकि निर्वाचन का कार्य बाधित न हो। उन्होने कहा कि जो भी कर्मचारियों को रिर्जव मंे रखे गये है वे पूर्ण मनोयोग के साथ तैयार रहें किसी भी समय सम्बन्धित कर्मचारी की ड्यूटी लग सकती है। इस लिए यहां पर जो भी सैद्धातिक एंव व्यवहारिक प्रशिक्षण, ईवीएम व हैड्सप प्रशिक्षण दिया जा रहा है उसे अच्छी तरह को भली-भाति समझ लें। उन्होने कहा कि कुशल कार्य के लिए कुशल जानकरी का होना जरूरी है। उन्होने कहा कि जिस तहर से कोरोना संक्रमण फैल रहा है उसे देखते हुए रिर्जव कार्मिकों की ड्यूटी लगने की प्रबल सम्भावना है। उन्होने कहा कि हर विधानसभा में मॉडल बूथ बनाये जा रहे है जिसमें महिलाओं की तैनाती की जानी है उन्होने कहा कि जिन्होने कोविड- 19 की बूस्टर डोज नही लगाई है वे सुरक्षा की दृष्टि से बूस्टर डोज लगाना सुनिश्चित करें।
इस दौरान प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरो द्वारा मतदान महिला कार्मिको को विभिन्न प्रपत्र भरने, ईवीएम को ऑन व ऑफ करने व सील करने के साथ ही बी.यू., सी.यू. तथा वीवीपैट को संयोजित करने, खोलने और सील करने की प्रक्रिया,मतदान के बाद मतदाता की अंगुली पर अमिट स्याही लगाने,मतदान बूथ पर मोबाइल प्रतिबंधित, आदि की गहनता से जानकारी देते हुए हैंड्सप प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही मास्टर ट्रेनरों ने मतदान हेतु सामग्री प्राप्त के तरीके, मतदान से पूर्व बूथ पर की जाने वाली कार्यवाही, मतदान शुरू करने, मतदान समाप्ति सहित सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 गाइडलाईनों का भी अनुपालन किया जाना सुनिश्चित करे। प्रशिक्षण के दौरान सम्बन्धित पीठासीन एंव मतदान अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 के बूस्टर डोज भी लागाये गये।

यह भी पढ़ें -  यहां मित्र पुलिस ले आई आमा की अल्मारी, यहां फ्री में मिलेंगे कपड़े

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी, मास्टर ट्रेनर,नोडल अधिकारी प्रशिक्षण गोपाल गिरी, एके शर्मा एव बीसी तिवारी,राजेन्द्र पाण्डे ने महिला पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, आदि उपस्थित थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999