नशा संस्कृति को दूर करने के लिए हल्दूचौड़ ऑनलाइन संस्था ने करायी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता।। सैकड़ो लोगो ने किया प्रतिभाग । लड़कियों ने भी दिखाया दमखम।

खबर शेयर करें -


हल्दूचौड़।
हल्दूचौड़ ऑनलाइन संस्था ने नशा संस्कृति को दूर करने के लिए हल्दूचौड़ में ओपन मैराथन दौड़ प्रतियोगिता कराई, जिसमे 150 से अधिक युवाओं ने प्रतिभाग किया।
आज शुक्रवार को हल्दूचौड़ ऑनलाइन संस्था ने क्षेत्र के सांस्कृतिक, सामाजिक व युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए तीन दिवसीय हल्दूचौड़ महोत्सव कार्यक्रम के प्रथम दिन मैराथन दौड़ प्रतियोगिता कराकर युवाओं को शारीरिक व मानसिक विकास के लिए प्रेरित किया।
यहां पाल मैदान, सिंघल फार्म, गोपीपुरम हल्दूचौड़ में आयोजित मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में युवाओं में जबरस्त, रोमांच व उत्साह देखने को मिला।
यहां ओपन प्रतियोगिता में लड़कों के साथ ही लड़कियों ने भी प्रतिभाग कर अपनी शारीरिक क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया, तो वहीं बच्चे भी युवाओं को कड़ी टक्कर देते नजर आए।
यहां मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला ने मैराथन दौड़ को हरी झंडी देते हुए शुभारंभ करते हुए हल्दूचौड़ ऑनलाइन संस्था की सराहना करते हुए कहा कि इससे युवाओं को भविष्य में प्रतियोगी परीक्षाओं में लाभ मिलेगा, और अग्निवीर, पुलिस व अन्य भर्तियों के लिए अभ्यास होगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास तो होता ही है, साथ ही उनकी अलग पहचान भी बनती है।
उन्होने कहा कि आधुनिक युग मे जब नशा व अन्य बीमारियां युवाओं को चपेट में ले रही है वही, सुबह की मॉर्निंग वॉक भी दवाई का काम करती है। अतः योगा व मॉर्निंग वॉक जरूर करना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि दिशा के डायरेक्टर देवेंद्र सिंह बिष्ट व युवा ग्राम प्रधान हरेन्द्र असगोला ने कहा कि युवा चलेंगे नही तो दवाइयां चलने लगेंगी, अतः चलना व वॉक करना बहुत जरूरी है।
बालक वर्ग में प्रथम-अमन कश्यप, दूसरा- प्रकाश भट्ट व तीसरा-करन फुलारा जबकि
बालिका वर्ग में प्रथम-पूजा बिष्ट, दूसरा-पिंकी बिष्ट व तीसरा-वर्षा रावत व चौथा-ममता परिहार ने जीता।
प्रतियोगिता की अध्यक्षता-ग्राम प्रधान रुक्मणि नेगी ने व संचालन-रिम्पी बिष्ट ने किया। प्रतियोगिता के रेफरी- देवेश गुणवंत व गोपाल सिंह नेगी थे।
आयोजक-हल्दूचौड़ ऑनलाइन संस्था के संस्थापक /अध्यक्ष पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मोहित जोशी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि आज प्रतियोगिता में उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों के 150 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया, जो सुबह 5 बजे से कार्यक्रम स्थल में पहुंच गए थे।
उन्होंने बताया कि हल्दूचौड़ महोत्सव में कल शाम 5 बजे से मेहंदी प्रतियोगिता होगी, जिसकी एंट्री फ्री है, जबकि शाम 7 बजे से नैनीताल बेस्ट डांसर में नृत्य का महामुकाबला होगा, तथा 30 अप्रैल को स्टार नाईट होगी, जिसमे उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोकगायक फौजी ललित मोहन जोशी अपनी रंगरांग प्रस्तुति देंगे तथा प्रख्यात सांस्कृतिक दल अपनी मनमोहक प्रस्तुति से चार चांद लगाएंगे ।
इस अवसर पर छात्र संघ कोषाध्यक्ष कन्हया भट्ट, पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष किशन सुयाल, पंकज गोस्वामी, गिरीश चौपड़ा, पवन कुमार सहित तमाम लोग उपस्तिथ थे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  बिंदुखत्ता के इस प्रतिभावान छात्र का आगामी राष्ट्रीय खेलों की इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन……

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999